भागलपुर: नाथनगर क्षेत्र के लोगों को अभी तक ट्रेनों में अपने टिकट को आरक्षित करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन नहीं आना होगा. मंगलवार से नाथनगर रेलवे स्टेशन पर यूटीएस कम पीआरएस सिस्टम लागू हो जायेगा. सिस्टम के लागू होने से इस स्टेशन से भी रिजर्वेशन टिकट मिलना शुरू हो जायेगा. अभी तक इस स्टेशन से अनारिक्षत टिकट ही मिलता था.
इसके अलावा आज से बंगाल, झारखंड व बिहार के अन्य आठ स्टेशनों मिर्जाचौकी, तालझरी,सुजनीपाड़ा, महीपाल रोड, बाकूडी,गंकर व जमीर घाट में भी पीआरएस सिस्टम लागू हो जायेगा. हावड़ा से रेल राज्य मंत्री मंगलवार को इस सिस्टम का एक साथ उदघाटन करेंगे. इस सिस्टम के लागू हो जाने से अब इन स्टेशनों के आसपास के लोगों को आरक्षित टिकट के लिए बड़े स्टेशनों पर सुबह से लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी. अब इन स्टेशनों के आसपास के लोग मजे से अपने इन स्टेशनों में जाकर आरक्षित टिकट कटा सकते हैं.
अलग से बनेगा काउंटर
आने वाले दिनों में नाथनगर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर अलग से आरक्षित काउंटर बनाया जायेगा. रेल सूत्रों की माने तो टिकट की बढ़ोतरी को देखते हुए आने वाले दिनों में और काउंटर बनाये जाने की संभावना है.