28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के लिए ऑक्सीजन तैयार कर पर्यावरण का चुका रहे ऋण

फोटो- 22 अक्तूबर के अखबार मेंभागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा के पीछे बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कभी परती जमीन हुआ करती थी. 1992-94 के बीच एक पर्यावरण प्रेमी ने वहां करीब पांच हजार छोटे-बड़े पेड़ लगाये थे. 20 वर्षों में वह जगह एक बड़े बाग में विकसित हो चुकी है. दूसरी ओर झौवाकोठी […]

फोटो- 22 अक्तूबर के अखबार मेंभागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा के पीछे बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कभी परती जमीन हुआ करती थी. 1992-94 के बीच एक पर्यावरण प्रेमी ने वहां करीब पांच हजार छोटे-बड़े पेड़ लगाये थे. 20 वर्षों में वह जगह एक बड़े बाग में विकसित हो चुकी है. दूसरी ओर झौवाकोठी स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के एक छोटे से सोसाइटी पार्क, जोकि वर्ष 2012 में जिला प्रशासन की ओर से घेराबंदी और वॉकिंग ट्रैक निर्माण के बाद भी भैंसों के तबेले में तब्दील था, वहां उसी पर्यावरण प्रेमी के दो साल की लगातार मेहनत के बाद आज एक सुंदर बाल उद्यान है.इन बागों के बागबान की केवल आधिकारिक पहचान से ही शहर परिचित है. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कई जिलों की कमांडिंग कर रहे वरीय प्रमंडलीय समादेष्टा हरि नाथ झा बचपन से ही प्रकृति के प्रति इस अगाध प्रेम के कारण इसे अपने जीवन का ध्येय बना चुके हैं. उनका पर्यावरण प्रेम यहीं तक सीमित नहीं है. कभी कॉलेज में प्रोफेसर रहे व 1987 में 32वीं बीपीएससी बैच के अधिकारी हरि नाथ अपनी नौकरी के दौरान जब जहां (मुजफ्फरपुर, बोकारो, बिहटा) रहे, वहां बाग बसाया. पौधों की खरीद करने की जगह इन्होंने हर जगह नर्सरी विकसित की और जवानों को भी इसमें ट्रेंड किया. बिहटा में 100 एकड़ के कैंपस में न केवल 15 हजार से अधिक फलदार, औषधीय, काष्ठीय, शोभादार व पुष्पीय पौधे लगाये, बल्कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित किया. लोकप्रियता(पब्लिसिटी) से कोसों दूरी बनाये रखने वाले हरि नाथ कहते हैं कि वह समाज के लिए ऑक्सीजन तैयार कर रहे हैं और पर्यावरण के प्रति अपना ऋण चुका रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें