राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज – बीएलओ की सर्वे रिपोर्ट के नतीजे – पीरपैंती आरक्षित सीट में ज्यादा बढ़ोतरीवरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में सर्विस वोटर की संख्या वर्ष 2013 की तुलना में बढ़ गयी है. सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या पीरपैंती आरक्षित सीट में बढ़ी हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, सर्विस वोटर की संख्या में पीरपैंती आरक्षित सीट में 99, गोपालपुर में 88, बिहपुर में 72, नाथनगर में 64 सर्विस वोटर की संख्या में इजाफा हुआ है. सबसे कम भागलपुर शहर में 36 तथा कहलगांव में 15 सर्विस वोटर जोड़े गये हैं. इस तरह कुल 422 सर्विस वोटर को बीएलओ सर्वे में शामिल किया गया है. सर्विस वोटर की स्थिति विस वर्ष 2013 वर्ष 2014 भागलपुर 284 320 बिहपुर 891 963 पीरपैंती 678 777 कहलगांव 197 212सुलतानगंज 662 710 नाथनगर 469 533गोपालपुर 910 998 सबसे अधिक नाथनगर से परिवार सहित मतदाता गये बाहरजिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, सबसे अधिक नाथनगर में परिवार सहित मतदाता बाहर गये हैं. सबसे कम सुलतानगंज में ऐसे मतदाताओं में कमी आयी है. इस बात का खुलासा बीएलओ के सर्वे में हुआ है. विस परिवार सहित बाहर गयेनाथनगर 1325भागलपुर- 245बिहपुर 144गोपालपुर 141 सुलतानगंज 62
जिले में बढ़ी सर्विस वोटरों की संख्या
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज – बीएलओ की सर्वे रिपोर्ट के नतीजे – पीरपैंती आरक्षित सीट में ज्यादा बढ़ोतरीवरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में सर्विस वोटर की संख्या वर्ष 2013 की तुलना में बढ़ गयी है. सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या पीरपैंती आरक्षित सीट में बढ़ी हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, सर्विस वोटर की संख्या में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement