लघु जल संसाधन विभाग संवाददाता, भागलपुर लघु जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय में शुक्रवार को निर्धारित समय से पहले टेंडर खोलने पर संवेदकों ने हंगामा किया और चीफ इंजीनियर पर टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाया. संवेदकों ने मौजूद अधिकारियों से गरमागरम बहस की. संवेदकों के मुताबिक शेखपुरा में अरहर पोखर, पैन आदि की मरम्मत होना है. इसको लेकर डेढ़ करोड़ से अधिक राशि की कार्य योजना का टेंडर खोलने का समय अपराह्न एक बजे निर्धारित था, लेकिन दोपहर 12 बजे दो-तीन संख्या में पहुंचे संवेदकों के सामने टेंडर खोल दिया गया. संवेदकों ने चीफ इंजीनियर पर आरोप लगाया कि उन्होंने मनचाहे संवेदक को काम देने के लिए टेंडर खोलने में अनियमितता बरती है. शेखपुरा में आहर पोखर, पैन आदि की मरम्मत को लेकर डेढ़ करोड़ की योजना का टेंडर है. इस संबंध में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कमला प्रसाद व कार्यपालक अभियंता शंभु प्रसाद राय ने जानकारी नहीं होने की बात बतायी. चीफ इंजीनियर दीनानाथ चौधरी के फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. उनका फोन हंगामे के बाद से नोट रिचअवल पाया गया.
समय से पहले खुला टेंडर, हंगामा
लघु जल संसाधन विभाग संवाददाता, भागलपुर लघु जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय में शुक्रवार को निर्धारित समय से पहले टेंडर खोलने पर संवेदकों ने हंगामा किया और चीफ इंजीनियर पर टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाया. संवेदकों ने मौजूद अधिकारियों से गरमागरम बहस की. संवेदकों के मुताबिक शेखपुरा में अरहर पोखर, पैन आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement