– नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, न रात में रहेगा छात्रों का जमावड़ा- सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर इस बार रहेगी रोक वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (नौलखा) में इस बार भी शिक्षकों के नेतृत्व में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक कमेटी गठित की गयी है. इस दौरान कॉलेज परिसर में किसी भी तरह का साउंड बॉक्स या लाउडस्पीकर नहीं बजाया जायेगा. रात में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. कॉलेज के शिक्षक सह पूर्ववर्ती छात्र डॉ हेम शंकर शर्मा ने बताया कि इस बार कॉलेज के शिक्षकों के नेतृत्व में ही पूजा होगी. कॉलेज प्रशासन की निगरानी में शिक्षकों के शासन और छात्रों के अनुशासन में पूजा की जायेगी. डॉ रविकांत मिश्रा ने बताया कि थर्ड सेमेस्टर के पांच छात्र और छात्राएं पूजा पर बैठेंगे. उन्होंने बताया कि हर वर्ष थर्ड सेमेस्टर के बच्चे ही पूजा पर बैठते हैं. कॉलेज प्रबंधन की ओर से डॉ डीपी सिंह, डॉ हेम शंकर शर्मा, डॉ हेमंत सिन्हा, डॉ रविकांत मिश्रा, डॉ चंद्रमौली उपाध्याय, डॉ संदीप लाल समेत कुछ और चिकित्सकों को मिला कर कमेटी बनायी गयी है. बता दें कि वर्ष 2014 में भी कॉलेज में सरस्वती पूजा के लिए चंदा को लेकर मारपीट हो गयी थी. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने पूजा पर रोक दी थी. हालांकि पूर्ववर्ती छात्र व सीनियर चिकित्सकों के हस्तक्षेप के बाद कॉलेज में पूजा की गयी थी. वर्ष के अंत में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज के शिक्षकों के साथ मारपीट बाद कॉलेज की विधि-व्यवस्था खराब हो गयी थी. इसके बाद यहां के शिक्षकों में छात्रों के व्यवहार को लेकर काफी आक्रोश है.
BREAKING NEWS
मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों के नेतृत्व में सरस्वती पूजा
– नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, न रात में रहेगा छात्रों का जमावड़ा- सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर इस बार रहेगी रोक वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (नौलखा) में इस बार भी शिक्षकों के नेतृत्व में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक कमेटी गठित की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement