23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी रहेगा ‘एग्जाम मंथ’

संवाददाताभागलपुर : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए फरवरी ‘एग्जाम मंथ’ होगा. फरवरी वैसे युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण व व्यस्तता वाला होगा. इस महीने में पांच बड़ी परीक्षाओं का आयोजन होगा. इनमें गेट, सीडीएस (यूपीएससी), मैट, सीटीइटी (सीबीएसइ) प्रमुख हैं. इनके अलावा भी कई परीक्षाओं का आयोजन होगा. सीडीएस की परीक्षा […]

संवाददाताभागलपुर : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए फरवरी ‘एग्जाम मंथ’ होगा. फरवरी वैसे युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण व व्यस्तता वाला होगा. इस महीने में पांच बड़ी परीक्षाओं का आयोजन होगा. इनमें गेट, सीडीएस (यूपीएससी), मैट, सीटीइटी (सीबीएसइ) प्रमुख हैं. इनके अलावा भी कई परीक्षाओं का आयोजन होगा. सीडीएस की परीक्षा 15 फरवरी को होगी. इस परीक्षा में वायु सेना, नौसेना के पदों के लिए युवा शामिल होंगे. ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी कि गेट 2015 की शुरुआत 31 जनवरी से होगी, जो एक, सात, आठ व 14 फरवरी को भी होगी. साल में चार बार(फरवरी, मई, सितंबर व दिसंबर में) होनेवाली मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट यानी कि मैट परीक्षा भी होगी. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री किसी भी विषय में न्यूनतम स्नातक होना आवश्यक है. इसमें किसी भी स्नातक में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं (बीए, बी कॉम, बीटेक आदि) भी हिस्सा ले सकते हैं. वहीं सेंट्रल टीचर एबिलिटी टेस्ट(सीटीइटी 2015) का आयोजन 22 फरवरी को होगा. सीबीएसइ सीटीइटी परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. कक्षा आठवीं तक में शिक्षक नियुक्ति के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें