उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे एक्सचेंज एजुकेशन के तहत लंदन जायेंगे और वहां के बच्चे यहां आकर पढ़ाई करेंगे. इसके लिए स्कूल, गेस्ट हाउस की व्यवस्था हो चुकी है. बच्चों के एक्सचेंज के लिए गुरु नानक पब्लिक स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों से बातचीत हो गयी है. इससे बच्चों को देश-विदेश की सभी प्रकार की जानकारी से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा.
उन्होंने बताया कि अंगिका डेवलपमेंट सोसाइटी के तहत चाणक्य सेंटर फॉर स्ट्रेजिक स्टडी में नेशनल सिक्यूरिटी की पढ़ाई होगी. इसके तहत पॉलिटिकल, मिलिटरी, डिपलोमेटिक, वैज्ञानिक व तकनीकी सुरक्षा की पढ़ाई होगी. इसमें पढ़ने वाले बच्चे जीवन सुरक्षा, संपत्ति, फूड सेफ्टी, एनर्जी सुरक्षा, वातावरण की साफ-सफाई व स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी में दक्ष होंगे.एडिटोरियल बोर्ड में आइबी के पूर्व निदेशक डीसी पाठक, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त, रक्षा सचिव और डिप्टी एनएसए डॉ राकेश दत्त, प्रोफेसर व चेयरमेन ऑफ नेशनल सिक्यूरिटी एंड डिफेंस स्टडी विभाग के डॉ एसडी प्रधान, पूर्व डिप्टी एनएसएप व चेयरमेन ऑफ जेआइसी और चीफ एडीटर व डायरेक्टर जेनरल राजेश श्रीवास्तव, पूर्व संयुक्त सचिव ऑफ एनएससीएस व मेजर जेनरल मलहोत्र आदि हैं.
इस सेंटर में डीपीएस के बच्चों को भी पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. डीपीएस की ओर से इस साल से गांधीजी के शहादत दिवस पर गांधी विचार विभाग में इंटर स्कूल क्विज व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में वर्ग आठ व 10 के छात्र भाग लेंगे. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार व तृतीय को पांच हजार रुपये पुरस्कार दिया जायेगा.