तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : तिलकामांझी थाने में पीडि़त महिला.- दो चाची सास पर मारपीट का आरोप- सुल्तानगंज के नवादा गांव की रहनेवाली है महिला- हत्या के मामले में पति है जेल में बंद- जेल से मिल कर कोर्ट आयी थी महिलासंवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर में गुरुवार को एक महिला को सरेआम पीटा गया. उसका बाल पकड़ कर घसीटा गया. सभी लोगों ने मारपीट का तमाशा देखा, लेकिन किसी ने महिला की मदद नहीं की. पीडि़त महिला सुलेखा देवी सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव की रहनेवाली है. उसका पति हीरा लाल यादव हत्या के मामले में जेल में बंद है. गुरुवार को महिला अपने पति से मिल कर जेल से कोर्ट आयी थी, जहां उसे अपने अधिवक्ता से मुलाकात करनी थी. इस दौरान सुलेखा देवी की चाची सास बबीता देवी और नीलम देवी ने उस पर हमला बोल दिया. दोनों महिलाओं ने मिल कर सुलेख को लात-घूंसे से पीटा. महिला अचेत हो गयी. इस दौरान उसका भाई वहां पहुंचा और बीच-बचाव किया. सुलेखा देवी अपने भाई के साथ तिलकामांझी थाना आयी, जहां से उसे महिला थाना भेज दिया गया. पीडि़ता ने बताया कि नागो यादव की हत्या मामले में उसका पति हीरा लाल जेल में बंद है. 13 को हीरा ने कोर्ट में सरेंडर किया था. नागो यादव बबीता देवी का भैंसुर है. इस कारण अक्सर बबीता और उसकी गोतनी नीलम मिल कर उससे मारपीट व गाली-गलौज करती रहती है.
BREAKING NEWS
कोर्ट परिसर में महिला की धुनाई, सरेआम घसीटा
तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : तिलकामांझी थाने में पीडि़त महिला.- दो चाची सास पर मारपीट का आरोप- सुल्तानगंज के नवादा गांव की रहनेवाली है महिला- हत्या के मामले में पति है जेल में बंद- जेल से मिल कर कोर्ट आयी थी महिलासंवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर में गुरुवार को एक महिला को सरेआम पीटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement