– सेल्स टैक्स सर्किल कार्यालय में की देर रात लगी थी आग – सर्किल के कर्मचारियों से मिसलेनियस तरीके से लिया जा रहा काम वरीय संवाददाताभागलपुर : 13 जनवरी की देर रात सेल्स टैक्स सर्किल कार्यालय में लगी आग के कारणों का पता आठ दिन बाद भी नहीं चल सका है. अभी भी विभाग अंधेरे में तीर चला रहा है. आग लगने से वाणिज्य कर से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर खाक हो गये थे. घटना के बाद से भले ही कर्मचारियों के बैठने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पर फिलहाल उनके पास विभागीय कार्यों के अलावा दूसरे तरह के ढेर सारे कार्य मौजूद हैं. बुधवार को दिन भर आम दिनों की तरह ही कार्यालय में लोग आते-जाते रहे. हालांकि यहां के कर्मचारी खुल कर कुछ कहना नहीं चाहते हैं पर यह जरूर स्वीकारते हैं कि आग लगने की घटना की जांच गंभीरता से नहीं हो रही है. सर्किल इंचार्ज विजय मल्ल सिंह ने बताया कि मंगलवार को भवन निर्माण विभाग के एसडीओ आये थे. उन्होंने कहा है कि जल्द ही भवन की मरम्मती करा दी जायेगी. इसके अलावा कार्यालय से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनसे भी सलाह लिया गया है कि आगे का कार्य कैसे बेहतर हो सके. बता दें कि घटना के दौरान 11 अलमारी में रखे सभी रिकॉर्ड एवं टेबल-कुरसी व पंखे भी जल कर नष्ट हो गये थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. लेकिन जांच का अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है.
BREAKING NEWS
आठ दिन बाद भी आग लगने का नहीं चला पता
– सेल्स टैक्स सर्किल कार्यालय में की देर रात लगी थी आग – सर्किल के कर्मचारियों से मिसलेनियस तरीके से लिया जा रहा काम वरीय संवाददाताभागलपुर : 13 जनवरी की देर रात सेल्स टैक्स सर्किल कार्यालय में लगी आग के कारणों का पता आठ दिन बाद भी नहीं चल सका है. अभी भी विभाग अंधेरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement