14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का सबसे सर्द दिन

भागलपुर: ठंड का कहर बढ़ गया है. मंगलवार मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. तापमान घट कर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे कनकनी और बढ़ गयी. अब विभाग ने यह पूर्वानुमान किया है कि पछुआ हवा के कमजोर होने के बाद ही तापमान में सुधार की गुंजाइश है. मंगलवार को सुबह के समय […]

भागलपुर: ठंड का कहर बढ़ गया है. मंगलवार मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. तापमान घट कर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे कनकनी और बढ़ गयी. अब विभाग ने यह पूर्वानुमान किया है कि पछुआ हवा के कमजोर होने के बाद ही तापमान में सुधार की गुंजाइश है.
मंगलवार को सुबह के समय सर्द हवा ने हाड़ कंपा दिया. कृषि मौसम विभाग के मुताबिक करीब चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनेवाली पछुआ हवा ने अधिकतम व न्यूनतम दोनों ही तापमान को कम कर दिया. अधिकतम तापमान 14.4 व न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार, अब खिली धूप के बाद ही लोगों को ठंड से छुटकारा मिल सकता है. उधर, न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री पहुंचने से सुबह के समय लोगों को बेहद ठंड का एहसास हुआ. कोहरे के कारण भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम ढलने के बाद भी पछुआ हवा की रफ्तार से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम में सुधार की भविष्यवाणी को फिर झटका लगा. मंगलवार का मौसम पछुआ हवा के कमजोर पड़ने व सूर्यदेव के निकलने पर तापमान में सुधार के दावे के विपरीत रहा.
पिछले दिनों ठंड की स्थिति
दिन हवा अधिकतम न्यूनतम
सोमवार 3.9 किमी प्रति घंटा 19.2 डिग्री 7.4 डिग्री
रविवार 6 किमी प्रति घंटा 16 डिग्री 8 डिग्री
शनिवार 11 किमी प्रति घंटा 15.5 डिग्री 9.2 डिग्री
शुक्रवार 10 किमी प्रति घंटा 17.6 डिग्री 7 डिग्री
गुरुवार एक किमी प्रति घंटा 23.6डिग्री 8 डिग्री
नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं 26 तक बंद
कड़ाके की ठंड को देखते हुए माउंट असीसि, माउंट कार्मेल व होली फैमिली स्कूल ने नर्सरी से कक्षा पांच तक 26 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है. माउंट असीसी स्कूल के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल ने बताया कि वर्ग छह से बारह तक की कक्षा सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें