– भाजपा में विवादवरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा में सदस्यता अभियान को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. मंगलवार को जिला सदस्यता प्रभारी भोला मंडल के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जम कर भड़ास निकाली. नाथनगर, जगदीशपुर एवं सबौर भाजपा मंडल में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक नाथनगर मंडल अध्यक्ष सुनील मंडल की अध्यक्षता में स्थानीय रेडियन क्लासेस कार्यालय भागलपुर में की गयी. इसमें उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश द्वारा जिला सदस्यता प्रभारी भोला मंडल को टोपी, पट्टा व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. लेकिन अब तक किसी प्रखंड में सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गयी है. नाथनगर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सूचना पाकर तीनों मंडल अध्यक्षों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी सूचना जिलाध्यक्ष नभय चौधरी ने भी नहीं दी है. जबकि संगठन के दृष्टिकोण से नाथनगर, जगदीशपुर व सबौर काफी महत्वपूर्ण है. सम्मेलन की सूचना भोला मंडल द्वारा नहीं देने की बात कही गयी. इस संबंध में जब जिला सदस्यता प्रभारी श्री मंडल को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.सबौर मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से सदस्यता प्रभारी रामनाथ पासवान ने जानकारी मांगी तो बताया गया कि अब तक पंद्रह सौ प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं. जगदीशपुर मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय ने कहा कि तीन हजार सदस्य बन चुके हैं. 27 जनवरी को जगदीशपुर में सदस्यता प्रभारी कमलेश्वरी सिंह के साथ सघन दौरा पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर पर किया जायेगा. इस मौके पर सुनील कुमार मंडल, योगेंद्र मंडल, कमलेश्वरी सिंह, सज्जन अवस्थी, देव कुमार पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.
जिला सदस्यता प्रभारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोरचा
– भाजपा में विवादवरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा में सदस्यता अभियान को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. मंगलवार को जिला सदस्यता प्रभारी भोला मंडल के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जम कर भड़ास निकाली. नाथनगर, जगदीशपुर एवं सबौर भाजपा मंडल में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक नाथनगर मंडल अध्यक्ष सुनील मंडल की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement