– मेयर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी ने आवेदकों के मूल प्रमाण-पत्र की जांच की- फोटो सिटी में हैसंवाददाता, भागलपुरवार्ड 19 अंतर्गत किसानहाट आंगनबाड़ी केंद्र (संख्या 42) की सेविका की चयन प्रक्रिया मंगलवार को इस्लामिया यतीमखाना प्रांगण में मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में की. यहां सेविका पद के लिए पांच आवेदकों नें अपना आवेदन डाला था. चयन प्रक्रिया में सभी आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र की जांच मेयर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका ने की. प्रक्रिया के तहत विभाग द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करते हुए पोषक क्षेत्र में रहनेवाली आवेदक को प्राथमिकता देते हुए पैनल के आधार पर मेधा सूची बनायी गयी. पांच आवेदकों में से एक निर्मला देवी के पोषक क्षेत्र के बाहर की निवासी होने के कारण उनके आवेदन पर विचार नहीं किया गया. चयन प्रक्रिया में ज्योति रानी, रेणु कुमारी, नीलम कुमारी व प्रीति वर्मा के नाम पर विचार-विमर्श किया गया.मेधा सूची के आधार पर वरीयता के क्रम में अधिक अंक प्राप्त करने वाली ज्योति रानी को आंगनबाड़ी किसानहाट केंद्र 42 के आंंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन किया गया. मेयर ने बताया कि चयनित ज्योति रानी को इस चयन प्रक्रिया के बाद एक परीक्षा देनी होगी उस परीक्षा में उन्हें एक मौका दिया जायेगा. अगर वे उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाती हैं, तो उनके चयन को रद्द दूसरे अभ्यर्थी के चयन पर विचार किया जायेगा. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजू रानी, महिला पर्यवेक्षिका रेखा सिंह, रूपा कुमारी, रूपा सिंह, शंकर पोद्वार, जितेंद्र स्वामी, शंकर राम सिंह भी थे.
आंगनबाड़ी सेविका के चयन प्रक्रिया में मूल-प्रमाण पत्र की हुई जांच
– मेयर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी ने आवेदकों के मूल प्रमाण-पत्र की जांच की- फोटो सिटी में हैसंवाददाता, भागलपुरवार्ड 19 अंतर्गत किसानहाट आंगनबाड़ी केंद्र (संख्या 42) की सेविका की चयन प्रक्रिया मंगलवार को इस्लामिया यतीमखाना प्रांगण में मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में की. यहां सेविका पद के लिए पांच आवेदकों नें अपना आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement