17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के लिए 78 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

-टीएमबीयू के दिनकर भवन में नियोजन सह कैंप सेमिनार का हुआ आयोजनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थित नियोजन सूचना व मार्गदर्शन केंद्र की ओर से मंगलवार को ओल्ड पीजी कैंपस स्थित दिनकर भवन में नियोजन सह कैंप सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें शामिल सात नियोजकों को 144 छात्र-छात्राओं ने बायोडाटा सौंपा. […]

-टीएमबीयू के दिनकर भवन में नियोजन सह कैंप सेमिनार का हुआ आयोजनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थित नियोजन सूचना व मार्गदर्शन केंद्र की ओर से मंगलवार को ओल्ड पीजी कैंपस स्थित दिनकर भवन में नियोजन सह कैंप सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें शामिल सात नियोजकों को 144 छात्र-छात्राओं ने बायोडाटा सौंपा. इनमें 78 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. कैंप सेमिनार का उद्घाटन विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने किया. सेमिनार में स्नातकोत्तर मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो केष्कर ठाकुर ने कैंप सेमिनार की उपयोगिता और रोजगार के लिए दौड़ भाग कर रहे छात्रों की जरूरत पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए विभिन्न तरह से प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. यह सेमिनार भी इसका एक उदाहरण है. केंद्र के नियोजन पदाधिकारी शंभु नाथ सुधाकर ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का चयन नहीं हो सके, वे इसके लिए जोर-शोर से प्रयास में जुट जायें. छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया कि इस प्रकार के प्रयास आगे भी किये जायेंगे ताकि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार का लाभ मिल सके. नियोजकप्राप्त बायोडाटाचयनयुरेका फोर्स लि, भागलपुर1918पोस्ड कॉर्प कंसलटेंट प्रालि भागलपुर3005शांति मिशन एकेडमी, सहरसा3002डीपीएस पुपरी सीतामढ़ी1507बीडी एकेडमी अमरपुर, बांका0703एसआइएस सिक्यूरिटी प्रालि सीवान2626नवभारत फर्टिलाइजर, भागलपुर/कटिहार1717

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें