भागलपुर: मैट्रिक छात्रों के रिजल्ट के गिरते स्तर को लेकर जिला शिक्षा विभाग चिंतित है. ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में अच्छा रिजल्ट लायें, इसके लिए विभाग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के माध्यम से जिले के सेंट-अप विद्यार्थियों को एक माह का स्पेशल क्लास करायेगा. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. विभाग से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. स्पेशल क्लास में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व हिंदी विषय के अमुख विद्यालयों के विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों को पढ़ायेंगे.
गणित व विज्ञान पर स्पेशल फोकस : मैट्रिक परीक्षा में रिजल्ट खराब होना या फिर डिवीजन अच्छा नहीं आना ज्यादातर छात्रों की समस्या रहती है. ऐसे में स्पेशल क्लास में गणित व विज्ञान विषय पर आरएमएसए की खास नजर है. इसके अलावा सामाजिक विज्ञान व हिंदी भी जोर रहेगा. इसमें छात्रों को यह बताने का प्रयास किया जायेगा कि कुछ प्रश्न होते हैं, जिनका एक लाइन में भी उत्तर होता है.