22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्कर सरगना वासुदेव साह गिरफ्तार

भागलपुर: मोजाहिदपुर पुलिस के सहयोग से जीआरपी ने सोमवार को गांजा तस्कर सरगना वासुदेव साह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज से हुई. पूर्व में गिरफ्तार गांजा तस्कर विनोद साह और तारा कुमार ने सरगना वासुदेव के नाम का खुलासा किया था. तब से जीआरपी को उसकी तलाश थी. वासुदेव […]

भागलपुर: मोजाहिदपुर पुलिस के सहयोग से जीआरपी ने सोमवार को गांजा तस्कर सरगना वासुदेव साह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज से हुई. पूर्व में गिरफ्तार गांजा तस्कर विनोद साह और तारा कुमार ने सरगना वासुदेव के नाम का खुलासा किया था. तब से जीआरपी को उसकी तलाश थी. वासुदेव का तार ओड़िशा के गांजा तस्करों से जुड़ा हुआ है. उसकी गिरफ्तारी रेल पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वासुदेव घूम-घूम कर मनिहारी का सामान बेचता है और अलीगंज का रहनेवाला है.
ऐसे दबोचा गया सरगना : जीआरपी थानेदार श्रीकांत मंडल की सूचना पर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती पिछले एक सप्ताह से वासुदेव की रेकी कर रहे थे. उसकी हर गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही थी. सोमवार को इंस्पेक्टर भारती को सूचना मिली कि वासुदेव अपने घर आया हुआ है. इस सूचना पर जीआरपी थानेदार के संग मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने सादे लिबास में छापेमारी की और वासुदेव को दबोच लिया. दोनों पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस वासुदेव के बैंक एकाउंट, चल और अचल संपत्ति का पता लगा रही है.
आठ जुलाई को पकड़े गये थे दो तस्कर
आठ जुलाई 2014 को रेल पुलिस ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को तीन बैग के साथ गिरफ्तार किया था. तीनों बैग में एक-एक किलो का 21 पैकेट गांजा बरामद हुआ था. पकड़ाये व्यक्ति का नाम तारा कुमार साह था, जो केबी लाल रोड, नाथनगर का रहनेवाला था. जबकि इसी दिन तारा का दूसरा साथ विनोद साह बड़हरवा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. विनोद के पास भी एक बैग था, जिसमें बड़हरवा रेल पुलिस ने गांजा बरामद किया. विनोद और तारा एक साथ हावड़ा-गया ट्रेन से भागलपुर आ रहे थे. दोनों आरोपियों से दोनों रेल थानों की पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की, तो उन्होंने सरगना का नाम वासुदेव साह बताया. दोनों ने बताया कि वासुदेव के बताये हुए स्थान पर गांजा लेने बालेश्वर, ओड़िशा गये थे और वहां से बैग में भर कर गांजा ला रहे थे. इसी दौरान पकड़े गये. इस मामले में संजय साह का भी नाम आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें