– वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर किसानों से धान खरीद करने के साथ ही उसकी मीलिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाये. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव हुकुम सिंह मीणा ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी व आपूर्ति पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. खरीद की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसमें तेजी लाने को भी कहा. प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फिलहाल जिला में 1251 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. सचिव ने कहा कि जो भी धान की खरीद हुई है, उसे तत्काल मीलिंग कराएं. बताया गया कि जिला में धान खरीद के एवज में अब तक किसानों को एक करोड़ 10 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया गया है. डॉ सिंह ने बताया कि धान की मीलिंग के लिए अब तक केवल दो राइस मिलरों से अनुबंध किया गया है. विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार जिला में कुल 23 मिलरों से अनुबंध होना है. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार आदि भी मौजूद थे.
धान खरीद के साथ-साथ मीलिंग भी कराएं : सचिव
– वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर किसानों से धान खरीद करने के साथ ही उसकी मीलिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाये. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव हुकुम सिंह मीणा ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी व आपूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement