ट्राइ ब्रेकर में समस्तीपुर ने 3-2 से बांका को हरायानिर्णायक की भूमिका की हुई आलोचनाप्रतिनिधि, बांका 65 वीं मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट में खेले गये क्वार्टर मैच में पटना ने बक्सर को 3-0 से रौंदा. दूसरे मैच में ट्राइ ब्रेकर में समस्तीपुर ने 3-0 से बांका पर जीत दर्ज की. आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान में पहला मैच पटना एवं बक्सर के बीच खेला गया. इसमें पटना की ओर से सुनील कुमार शर्मा, नवीन उत्पल एवं अजय कुमार ने एक-एक गोल किये. बक्सर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. दूसरे मैच में समस्तीपुर की ओर से जरसी नंबर-17 रजनीश रौशन ने पहला गोल किया. इसके जवाब में बांका की ओर से जरसी नंबर-16 के सुभाष कुमार ने 70 वें मिनट में गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया. ट्राइ बे्रकर में 3-2 से समस्तीपुर ने जीत हासिल की. इस मुकाबले में निर्णायक ने लाल कार्ड दिखाने के बाद भी उक्त खिलाड़ी को खेलने के लिए अनुमति दे दी, जिसको लेकर काफी आलोचना हुई. निर्णायक मंडली में सुनील कुमार शर्मा, सतीश कुमार, नवीन उत्पल, अजय कुमार, कृष्णा नंद, संतोष कुमार, अजय कुमार शामिल थे. समस्तीपुर की ओर 60 वें मिनट में रजनीश रौशन ने गोल किया. जवाब में बांका की ओर से जरसी नंबर-16 सुभाष कुमार ने 70 वें मिनट में गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया. मैच का निर्णय ट्राइ ब्रेकर में किया गया, जिसमें 3-2 से समस्तीपुर ने मैच जीत लिया.
BREAKING NEWS
पटना ने बक्सर को 3-0 से हराया
ट्राइ ब्रेकर में समस्तीपुर ने 3-2 से बांका को हरायानिर्णायक की भूमिका की हुई आलोचनाप्रतिनिधि, बांका 65 वीं मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट में खेले गये क्वार्टर मैच में पटना ने बक्सर को 3-0 से रौंदा. दूसरे मैच में ट्राइ ब्रेकर में समस्तीपुर ने 3-0 से बांका पर जीत दर्ज की. आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement