27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस कनेक्शन के लिए बीपीएल का पंजीकरण आज से

भागलपुर: केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बीपीएल परिवारों को सस्ते दर पर मिलने वाले गैस कनेक्शन के लिए रविवार से पंजीकरण का काम शुरू किया जायेगा. इंडेन के डीजीएम पुष्कर आनंद ने बताया कि इसको लेकर शनिवार को भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर व जमुई के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ बैठक की गयी. बैठक में सभी डिस्ट्रीब्यूटरों […]

भागलपुर: केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बीपीएल परिवारों को सस्ते दर पर मिलने वाले गैस कनेक्शन के लिए रविवार से पंजीकरण का काम शुरू किया जायेगा. इंडेन के डीजीएम पुष्कर आनंद ने बताया कि इसको लेकर शनिवार को भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर व जमुई के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ बैठक की गयी. बैठक में सभी डिस्ट्रीब्यूटरों को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गयी. साथ ही इस दौरान डीबीटीएल योजना की समीक्षा भी की गयी.
डीजीएम श्री आनंद ने बताया कि डीबीटीएल की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी भी करीब 37 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने फार्म जमा नहीं किया है. इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हें फार्म भरने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. इसके अलावा डीबीटीएल को लेकर आ रही परेशानी के संबंध में भी उन्होंने सभी डिस्ट्रीब्यूटर को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फीड होनेवाले आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निष्पादित करने का निर्देश भी सभी को दिया. इसके अलावा केंद्र सरकार की बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन देने के लिए शुरू की गयी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए इस संबंध में जागरूकता फैलाने को भी कहा. श्री आनंद ने बताया कि इसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर-बैनर आदि भी लगाया जायेगा. रविवार से गैस कनेक्शन के इच्छुक बीपीएल परिवारों का रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) शुरू करने का भी निर्देश उन्होंने दिया. डीजीएम श्री आनंद ने उपभोक्ताओं से भी अपील की कि डीबीटीएल या गैस से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के लिए उनके मोबाइल नंबर (9771455791) पर एसएमएस से ही जानकारी दें. शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
गैस को लेकर केसी इंडेन में हंगामा
गैस के लिए नंबर लगाने के बाद परची लेने को लेकर केसी इंडेन गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं ने हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. केसी इंडेन के उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें गैस डिलिवरी के 21 दिन बाद नंबर लगाने को कहा जाता है. नंबर लगाने के बाद कैशमेमो (परची) लेने के लिए उन्हें एजेंसी में जाना पड़ता है और इसके लिए उन्हें कई चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. शनिवार को भी कुछ उपभोक्ता परची लेने के लिए गैस एजेंसी पर लाइन में खड़े थे. पूछने पर उन्हें बताया गया कि फिलहाल एक जनवरी से पूर्व नंबर लगानेवाले उपभोक्ताओं को परची दी जा रही है. इस बात को लेकर एजेंसी के कर्मचारी व उपभोक्ताओं के बीच कहासुनी हो गयी. उपभोक्ता एजेंसी पर हंगामा करने लगे. तत्काल किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. वहां मौजूद एक उपभोक्ता ने बताया कि उसने भी नौ जनवरी को नंबर लगाया था, लेकिन अभी तक उसे गैस की आपूर्ति नहीं की गयी है. इसको लेकर अक्सर एजेंसी कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के बीच कहासुनी हो जाती है. इस संबंध में इंडेन के डीजीएम पुष्कर आनंद ने बताया कि मोबाइल से नंबर लगाने के बाद कैश मेमो के लिए एजेंसी पर जाने की आवश्यकता ही नहीं है. यदि किसी भी उपभोक्ता को नंबर लगाने के बाद समय से गैस नहीं मिलता है तो वह शिकायत कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें