-पार्ट टू का पेंडिंग रिजल्ट दुरुस्त कराने आये छात्रों को परिसर से बाहर रहने की नसीहत-भीड़ की वजह से पार्ट वन के छात्रों को दूसरे दिन आने को कहा-प्रतिकुलपति ने दिया सुझाव, ऐसे हो काम कि छात्रों को नहीं हो दिक्कतफोटो : विद्यासागर 1 से 5 तकवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में शनिवार को छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी हुई थी. पेंडिंग रिजल्ट इंचार्ज डॉ मधुसूदन झा ने सभी छात्रों को परिसर से बाहर निकाला. इसके बाद वैसे छात्रों का काम किया गया, जो दूर-दराज से आये हुए थे. इसके साथ-साथ डॉ झा ने प्रतिकुलपति प्रो एके राय से काम करने में आ रही दिक्कत पर बात की. प्रतिकुलपति ने सुझाव दिया कि अपनी सूझबूझ से काम करें. किसी भी स्थिति में छात्रों को दिक्कत नहीं हो.पेंडिंग रिजल्ट इंचार्ज डॉ झा ने बताया कि छात्र-छात्राएं काम कराने के लिए अंदर आ गये थे. काम करने में काफी परेशानी हो रही थी. इसके कारण सभी को परिसर से बाहर कर दिया. बाहर से ही वैसे छात्रों का आवेदन ले लिया गया, जो बाहर से आये हुए थे. वे सभी छात्र पार्ट टू के थे. उनके काम का निष्पादन कर दिया गया. पार्ट वन के कई छात्र आसपास से ही आये हुए थे. उन्हें दूसरे दिन आने की बात कह कर लौटा दिया गया. कुछ ऐसे छात्र भी आये थे, जिनके रिजल्ट का कंफिडेंसियल कॉलेज नहीं गया है. उन छात्रों से कहा गया कि एक-दो दिन में उन्हें कॉलेज में ही कंफिडेंसियल मिल जायेगा. लिहाजा वे कॉलेज में ही उसे देखें.
BREAKING NEWS
ऑडिटोरियम से लड़कों को बाहर निकाल किया गया काम
-पार्ट टू का पेंडिंग रिजल्ट दुरुस्त कराने आये छात्रों को परिसर से बाहर रहने की नसीहत-भीड़ की वजह से पार्ट वन के छात्रों को दूसरे दिन आने को कहा-प्रतिकुलपति ने दिया सुझाव, ऐसे हो काम कि छात्रों को नहीं हो दिक्कतफोटो : विद्यासागर 1 से 5 तकवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement