Advertisement
सर्द हवा से हाड़ कंपानेवाली ठंड
कोहरे से नहीं मिल रही राहत, बढ़ी सिहरन भागलपुर : कोहरा छाये रहने व सर्द हवाओं से शुक्रवार को एक बार फिर हाड़ कंपानेवाली ठंड शुरू हो गयी. दोपहर बाद बादल के पीछे से धुंधली धूप निकली. दिन भर कोहरे की मार व सर्द हवाओं की तेज रफ्तार से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. कृषि मौसम […]
कोहरे से नहीं मिल रही राहत, बढ़ी सिहरन
भागलपुर : कोहरा छाये रहने व सर्द हवाओं से शुक्रवार को एक बार फिर हाड़ कंपानेवाली ठंड शुरू हो गयी. दोपहर बाद बादल के पीछे से धुंधली धूप निकली. दिन भर कोहरे की मार व सर्द हवाओं की तेज रफ्तार से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा.
कृषि मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सुबह व शाम के समय कोहरे के छाये रहने की आशंका आगे भी रहेगी. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस से शुक्रवार को लुढ़कते हुए 17.6 चला गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी 8 से 7 डिग्री पर आ गया. सर्द हवा की गति शुक्रवार को सबसे अधिक रही. उत्तर-पश्चिमी हवा शाम चार बजे से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी.
मौसम का मिजाज नहीं भांप सका विभाग
कई बार मौसम का मिजाज मौसम विभाग भी नहीं भांप पाया. एक जनवरी को बादल छाये रहने व रिमझिम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया था. जबकि एक जनवरी को धूप खिली. इसी तरह 15 जनवरी को भी बारिश या कोहरे की भविष्यवाणी की जगह खिली धूप थी.
सबौर कृषि विवि के कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में विवि में तकनीक तत्काल मौसम के परिवर्तन को लेकर ही है. आगामी दिनों की भविष्यवाणी वर्तमान मौसम के बदलते ट्रेंड पर ही किया जाता है. उन्होंने कहा कि हवा की दिशा में परिवर्तन से ही तापमान में उतार-चढ़ाव आदि का रुख तय होता है. इससे बादल के छाये रहने या फिर खिली धूप के निकलने की घटनाएं होती हैं.
दिन के चार बजे ही हो गयी शाम
शुक्रवार को कोहरे का असर इतना अधिक था कि दिन के चार बजे से ही शाम जैसा दिखने लगा. धूप की रोशनी कम हो गयी. बाजार में भी ठंड की वजह से शाम ढलते ही लोगों की चहल-पहल नाम मात्र की रह गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement