– राजस्व की समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ने की ऑपरेशन दखल दहानी की समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर मार्च तक सभी तरह के परचाधारियों को हर हाल में जमीन पर दखल-कब्जा दिला कर बसाया जायेगा. राजस्व की समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने इसके लिए चल रहे ऑपरेशन दखल दहानी के तहत सभी अंचलाधिकारियों व अनुमंडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अभियान के तहत अब तक 30 हजार विभिन्न परचाधारियों की सूची तैयार की गयी है, जिसे जिला की वेबसाइट पर अंचलवार अपलोड किया जा रहा है. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि जिला में कुल 33 हजार के करीब भूमि परचाधारी हैं. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को मंगलवार व गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में लगने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को इसके लिए राशि भी दी गयी है. कैंप के दौरान परचाधारियों से प्राप्त आवेदन व कागजात के आधार पर उसकी जमीन का म्यूटेशन, लगान रसीद काटने आदि का काम होगा और यदि वे बेदखल हैं तो उन्हें बसाया जायेगा. उन्होंने सभी एसडीओ व सीओ को 31 मार्च तक हर हाल में सभी बेदखल परचाधारियों को बसाने का निर्देश दिया है. अभी जलेगा अलाव बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों को ठंड के मद्देनजर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. इसके लिए विभाग से फंड भी प्राप्त हो चुका है. उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, हाट-बाजार आदि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने को कहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि भू-हदबंदी में विवाद रहित कुछ भूमि प्राप्त हुआ है, जिसका अगले माह से भूमिहीनों के बीच बंटवारा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
30 हजार परचाधारियों की सूची तैयार, वेबसाइट पर होगा अपलोड
– राजस्व की समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ने की ऑपरेशन दखल दहानी की समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर मार्च तक सभी तरह के परचाधारियों को हर हाल में जमीन पर दखल-कब्जा दिला कर बसाया जायेगा. राजस्व की समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने इसके लिए चल रहे ऑपरेशन दखल दहानी के तहत सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement