11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सस्ते में नहीं गलेगी दाल

भागलपुर: एक ओर जहां सरकार अच्छे दिन आने और महंगाई में गिरावट की बात कर रही है, वही दूसरी ओर अचानक दाल और सरसों तेल के भाव में वृद्धि हो गयी है. गरीबों की थाली से दाल पहले ही गायब हो चुकी है. मध्यमवर्गीय लोगों की थाली में भी दाल पतली हो रही है. पहले […]

भागलपुर: एक ओर जहां सरकार अच्छे दिन आने और महंगाई में गिरावट की बात कर रही है, वही दूसरी ओर अचानक दाल और सरसों तेल के भाव में वृद्धि हो गयी है. गरीबों की थाली से दाल पहले ही गायब हो चुकी है.

मध्यमवर्गीय लोगों की थाली में भी दाल पतली हो रही है. पहले से ही लोग महंगाई से त्रस्त हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा चना को छोड़ अन्य सभी दाल के भाव चढ़े हुए थे. आदमपुर निवासी गृहणी रानी राय का कहना है कि अन्य खाद्य सामग्री के दाम पहले से बढ़े हैं.

अब दाल का भाव बढ़ गया. इससे निमAवर्गीय लोग तो दूर की बात मध्य वर्गीय लोगों की थाली से भी दाल गायब हो जायेंगे या दाल पतली हो जायेगी. ऐसे में लोग जायें तो कहां जायें व खाये तो क्या खाये. सिकंदरपुर की संगम कुमारी का कहना है कि लोग जीने के लिए पेट नहीं भरेंगे, बल्कि किसी तरह पेट भरेंगे. किराना कारोबारी विनोद जैन बताते हैं कि बड़ी मंडियों में ही दाल के भाव चढ़ने से यहां पर दाल के भाव चढ़े हैं. किसी भी चीज पर महंगाई बढ़ने से उनके कारोबार पर भी कुछ न कुछ असर जरूर पड़ता है. इधर खुदरा किराना कारोबारी शनि कुमार बताते हैं अभी खासकर दाल के भाव ही बढ़े हैं, जबकि अन्य खाद्यान्न के भाव स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें