तसवीर मनोज- जगदीशपुर सीओ व अन्य अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण – 19 जनवरी को पटना हाई कोर्ट में वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन पर फिर से स्थानीय लोगों का कब्जा हो गया है. इसे लेकर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया तो अधिकारियों की नींद खुली और अब वे इस मामले में गंभीरता दिखा रहे हैं. गुरुवार को जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण समेत अन्य अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार कॉलेज की जमीन पर सिर्फ स्थानीय लोगों का ही, बल्कि सरकारी अधिकारियों का भी कब्जा वर्षों से है. माउंट कार्मेल स्कूल के पास बने सामुदायिक भवन के कुछ हिस्से भी कॉलेज प्रशासन के अंदर ही आते हैं. इसके अलावा वन विभाग के नर्सरी, पीएचइडी विभाग व अन्य विभागों का कार्यालय चल रहा है. कॉलेज प्रशासन से सिर्फ सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट ने प्लांट लगाने की विधिवत अनुमति ली थी. बाकी विभागों के रिकॉर्ड भी कॉलेज प्रबंधन के पास नहीं है कि उन्हें किसने जमीन दी है. अधिकारियों के मुताबिक कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर माह इस मामले को लेकर एक बैठक कर ताजा रिपोर्ट कोर्ट को प्रस्तुत करें, पर तत्कालीन डीएम बी कार्तिकेय के स्थानांतरण के बाद इस मामले पर बैठक ही नहीं हो सकी. जानकार बताते हैं कि अधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होते रहने से काफी हद तक काम आगे बढ़ता है पर ऐसा इस मामले में नहीं हो सका. कोर्ट ने सितंबर तक ही जिलाधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी थी पर इसकी समय-सीमा समाप्त हो चुकी है. अब इस मामले पर 19 जनवरी को पटना हाई कोर्ट में सवाल-जवाब किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन पर कब्जा बरकरार
तसवीर मनोज- जगदीशपुर सीओ व अन्य अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण – 19 जनवरी को पटना हाई कोर्ट में वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन पर फिर से स्थानीय लोगों का कब्जा हो गया है. इसे लेकर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया तो अधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement