Advertisement
डेढ़ साल से एक कमरे में रखा है जिम का सामान
भागलपुर: संत स्तानिसलाउस एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र गोखला मिशन (पीरपैंती) के एक कमरे में पिछले डेढ़ साल से पड़े जिम के सामान शोभा की वस्तु बन कर रहे गये हैं. स्थिति यह है कि जिम के लिए आये उपकरणों और सामानों को खोला तक नहीं गया है. जिम नहीं लगने से यहां खेल प्रशिक्षण ले […]
भागलपुर: संत स्तानिसलाउस एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र गोखला मिशन (पीरपैंती) के एक कमरे में पिछले डेढ़ साल से पड़े जिम के सामान शोभा की वस्तु बन कर रहे गये हैं. स्थिति यह है कि जिम के लिए आये उपकरणों और सामानों को खोला तक नहीं गया है. जिम नहीं लगने से यहां खेल प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों में निराशा है. जिम नहीं लगने से स्कूल प्रबंधन में भी खेल विभाग के प्रति नाराजगी है.
बता दें कि कला, संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से संत स्तानिसलाउस एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में जिम लगाने के लिए पटना से सामान लाया गया था. सामान को स्कूल के एक कमरा में रखा गया था. जिम लगाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने जिला खेल विभाग को कई बार खत लिखा. हर बार खेल विभाग ने 15 दिनों के अंदर जिम लगाने के लिए मिस्त्री भेजने की बात कही, लेकिन आज तक खेला विभाग की ओर से जिम लगाने के लिए मिस्त्री वहां नहीं पहुंचा है.
विद्यालय के प्राचार्य फादर सेजू ने बताया कि दो साल होने चला है, लेकिन खेल विभाग की ओर से अबतक जिम का सामान एकलव्य में नहीं लगाया गया. स्कूल की ओर से कई बार खेल विभाग को पत्र भेजा गया, लेकिन विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया. जब जिम से यहां प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा, तो उसे यहां रखने का कोई उचित नहीं है. स्कूल प्रबंधन जिम के सामान को खेल विभाग को वापस करने की सोच रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement