संवाददाता, भागलपुर लालकोठी निवासी पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजीव मंडल उर्फ संजू से अपराधियों ने दो लाख की रंगदारी मांगी है. पीडि़त ने इस मामले की प्राथमिकी तातारपुर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तीन नामजद व तीन अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीडि़त संजू मंडल ने कहा कि वह जैन मंदिर के पास की दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान एक व्यक्ति चादर ओढ़े आया और पिस्टल की नोंक निकाल कर कहा कि दो लाख रुपया कल तक पहुंचा दो, नहीं तो जान से मार देंगे. इसी दौरान अपराधी के साथ पहुंचे एक व्यक्त ने उसके गले का चेन छीन लिया. दर्ज प्राथमिकी में लालकोठी निवासी राजेश दास पिता स्व शिवनारायण दास, विकास कुमार, बलराम साह को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में यह भी कहा कि आरोपियों ने जाते-जाते यह भी धमकी दी कि यदि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी तो उस पर हरिजन एक्ट एवं रेप केस भी किया जायेगा. दिखते हैं कई अनजान चेहरे लालकोठी में इन दिनों जमीन कब्जे का खेल भी चल रहा है. कुछ अनजान चेहरे भी मोहल्ले में दिन भर दिख रहे हैं जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. बताया जाता है कि खाली जमीन पर कई फरजी कागजात के सहारे जबरन कब्जा कर लिया गया है. इस जमीन के मालिक या तो बाहर रहते हैं या फिर अच्छी नौकरी में हैं. जबरन कब्जा के बाद भी यह चुप हैं.
पूर्व पार्षद प्रत्याशी से मांगी रंगदारी
संवाददाता, भागलपुर लालकोठी निवासी पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजीव मंडल उर्फ संजू से अपराधियों ने दो लाख की रंगदारी मांगी है. पीडि़त ने इस मामले की प्राथमिकी तातारपुर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तीन नामजद व तीन अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीडि़त संजू मंडल ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement