तसवीर : सुरेंद्र – आदमपुर के राधा रानी सिन्हा रोड की घटना – जांच में पहुंची आदमपुर पुलिस- क्लिनिक के कंपाउंडर को पीटा, डॉक्टर को दी धमकीसंवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित ओम डेंटल क्लिनिक में घुस पर बदमाशों ने बुधवार को जम कर तोड़-फोड़ की और कंपाउंडर को पीटा. क्लिनिक चलाने के एवज में डॉक्टर राकेश रौशन से एक लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. घटना को लेकर पीडि़त क्लिनिक संचालक डॉ राकेश ने आदमपुर थाने मंे रिपोर्ट दर्ज करायी है. पिटाई में उनका कंपाउंडर उदय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू (विशनपुर, जिच्छो) घायल हो गया है. डॉक्टर ने तोड़-फोड़, मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप आनंद उर्फ टीपू पर लगाया है. क्या है मामलाडॉ राकेश ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से राधा रानी सिन्हा रोड निवासी जय कुमार सिंह के मकान में ओम डेंटल क्लिनिक चला रहे हैं. विगत दो माह से आनंद उर्फ टीपू अपने आप को मकान मालिक का सौतेला भाई बता कर परेशान कर रहा है. क्लिनिक चलाने के एवज में कभी 50 तो कभी एक लाख रुपये रंगदारी की मांग करता है. बुधवार को सुबह में 11 बजे वहां पहले से टीपू मौजूद था. उसने पिस्टल दिखा कर डॉ राकेश पैसे की मांग की. पैसे नहीं देने पर गोली मारने की भी धमकी दी. वहां मौजूद कंपाउंडर उदय ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद क्लिनिक में तोड़-फोड़ की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
ओम डेंटल क्लिनिक में तोड़-फोड़, डॉक्टर से रंगदारी मांगी
तसवीर : सुरेंद्र – आदमपुर के राधा रानी सिन्हा रोड की घटना – जांच में पहुंची आदमपुर पुलिस- क्लिनिक के कंपाउंडर को पीटा, डॉक्टर को दी धमकीसंवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित ओम डेंटल क्लिनिक में घुस पर बदमाशों ने बुधवार को जम कर तोड़-फोड़ की और कंपाउंडर को पीटा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement