21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब, असहाय व निशक्तों के बीच कंबल वितरित

कहलगांव. पुराना बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सामाजिक संस्था आश्रय की ओर से गरीब, असहाय व नि:शक्तों के बीच 82 कंबल का वितरण किया गया. संस्था के सदस्य नीरज गुप्ता, राजीव कुमार सिन्हा, मो नसीम उद्दीन आदि ने शहर के विभिन्न वार्डों में गरीबों व असहाय नि:शक्तों को चिह्नित कर वितरण किया. इसमें […]

कहलगांव. पुराना बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सामाजिक संस्था आश्रय की ओर से गरीब, असहाय व नि:शक्तों के बीच 82 कंबल का वितरण किया गया. संस्था के सदस्य नीरज गुप्ता, राजीव कुमार सिन्हा, मो नसीम उद्दीन आदि ने शहर के विभिन्न वार्डों में गरीबों व असहाय नि:शक्तों को चिह्नित कर वितरण किया. इसमें शहर के प्रबुद्धजनों से संस्था ने सहयोग लेकर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. इस अवसर पर कृष्णा साह, ओमप्रकाश जायसवाल, डॉ संजय सिंह, ब्रजेश साह, संतोष गुप्ता, संजय कुमार, संतोष चौधरी, जगदीश चौधरी, जनार्दन आजाद आदि मौजूद थे. विधिज्ञ संघ चुनाव: नामांकन पत्रों की हुई स्क्रूटनी कहलगांव. विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की गयी. सभी 48 नामांकन पत्र सही पाये गये. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी जिछु पासवान ने दी. इससे पहले सोमवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र भरने का काम समाप्त हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें