– 18 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे चिकित्सा शिविर, डॉ मृत्युंजय ने बिहपुर के मौजमा को लिया गोद – 17 को आइएमए में कार्यसमिति की बैठक में कई और गांव को गोद लेने पर होगा विचार वरीय संवाददाता, भागलपुरआइएमए के आह्वान पर चिकित्सकों ने गांव गोद लेने की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में डॉ मृत्युंजय कुमार और डॉ विभा चौधरी ने भी एक-एक गांव को गोद लिया है. मंगलवार को आइएमए अध्यक्ष डॉ एससी झा ने बताया कि 17 जनवरी को आइएमए में कार्यसमिति बैठक होगी. इसमें तय किया जायेगा कि कौन चिकित्सक किस गांव को गोद लेंगे और आगे की रणनीति क्या होगी. उन्होंने बताया कि डॉ मृत्युंजय कुमार ने बिहपुर प्रखंड के मौजमा और डॉ विभा चौधरी भवानीपुर, डॉ सीमा औलियाबाद, डॉ एसएन राय सोनवर्षा तथा डॉ शंभु शंकर सिंह दयालपुर गांव को गोद ले रहे हैं. अध्यक्ष ने बताया कि सिर्फ गांव को गोद लेने से काम नहीं चलेगा बल्कि इसके लिए एक ठोस रणनीति बना कर काम भी करना होगा, ताकि गांवों का बेहतर विकास हो सके. पूर्व अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहतर है पर सभी आइएमए के सदस्यों को गांव जा कर मरीजों की सेवा करने के साथ-साथ गांव की दूसरी समस्याओं के निदान पर भी एक रणनीति बनानी होगी. तभी हम किसी गांव को आदर्श गांव बना सकते हैं.
BREAKING NEWS
चिकित्सकों द्वारा गोद लेने की मची होड़
– 18 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे चिकित्सा शिविर, डॉ मृत्युंजय ने बिहपुर के मौजमा को लिया गोद – 17 को आइएमए में कार्यसमिति की बैठक में कई और गांव को गोद लेने पर होगा विचार वरीय संवाददाता, भागलपुरआइएमए के आह्वान पर चिकित्सकों ने गांव गोद लेने की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement