20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदारगंज में आज भी उठता है पाक बॉर्डर का दर्द

भागलपुर: भारत-पाक बॉर्डर का दर्द आज भी भागलपुर के मदारगंज गांव में उठता है. इस गांव की एक बूढ़ी महिला उषा देवी की आंखें आज भी अपने बेटे सीताराम झा का इंतजार कर रही है. पंजाब के सरबजीत के लिए तो इसलिए हर तरफ से आवाज उठ रही थी कि वह पाकिस्तान के जेल में […]

भागलपुर: भारत-पाक बॉर्डर का दर्द आज भी भागलपुर के मदारगंज गांव में उठता है. इस गांव की एक बूढ़ी महिला उषा देवी की आंखें आज भी अपने बेटे सीताराम झा का इंतजार कर रही है. पंजाब के सरबजीत के लिए तो इसलिए हर तरफ से आवाज उठ रही थी कि वह पाकिस्तान के जेल
में बंद था, लेकिन बॉर्डर पार करने के आरोप में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पकड़े गये मदारगंज के सीताराम झा को तो पाकिस्तान सरकार ने 31 अगस्त 2004 को ही भारत सरकार के 36 कैदियों के साथ छोड़ दिया था, फिर भी वह आज तक घर नहीं लौटा. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं कि आखिर सीताराम कहां है.

उम्मीद आज भी जिंदा
उषा देवी को आज भी उम्मीद है कि उसका लाल घर जरूर लौटेगा. बेटे के लिए वह एसएसपी से लेकर गृह मंत्रलय तक कई बार गुहार लगा चुकी है. उनके बरारी निवासी परिजन मुकेश कुमार ने सूचना अधिकार के तहत सीताराम की जानकारी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों से प्राप्त की, तो इस बात के साक्ष्य प्राप्त हुए कि सीताराम को पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को सौंप दिया है.

भारतीय उच्चयुक्त ने स्वीकारा
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चयुक्त (शाल एंड वीजा) एसके रेड्डी की पत्र संख्या आइएफएल/ सीओएनएस/ 411/01/2008 के अनुसार 31 अगस्त 2004 को 36 कैदियों को पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को बाघा बॉर्डर पर सौंपा था, इन कैदियों में सीताराम झा भी शामिल थे.

मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी
सीताराम की खोज में उनकी मां की मदद कर रहे श्री कुमार ने बताया कि भारतीय उच्चयुक्त ने सीताराम झा को सौंपने की बात लिखित रूप में स्वीकार किया है. यह भी उल्लेख किया है कि जिस वक्त उसे भारत सरकार को सौंपा जा रहा था, उस समय उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी बनती थी कि सीताराम को सही सलामत परिजनों को सौंपते या फिर किसी अस्पताल में भरती कर परिजनों को सूचना भेजते, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. खास बात यह कि कोई भी यह बताने को तैयार नहीं हैं कि सीताराम झा कहां हैं.

कमाने गये थे पंजाब
घर की माली हालत देख कर 1996 में सीताराम झा पंजाब कमाने के लिए गये थे. कुछ महीने तक उनकी चिट्ठी आती रही, लेकिन बाद में वह भी बंद हो गयी. एक दिन सनोखर के थानेदार उषा देवी से सीताराम झा की भारतीय नागरिकता के सत्यापन के लिए मिलने पहुंचे. जब उनकी मां ने यह सुना कि सीताराम जीवित है, तो उनके साथ-साथ पूरे मदारगंज के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

जब श्री कुमार ने खोजबीन के लिए पत्रचार शुरू किया, तो पता चला कि पंजाब के एक गांव में वह एक किसान के घर नौकरी करते थे. एक दिन खेत की सिंचाई करने के दौरान वे बॉर्डर पार कर गये. इतने में उसे पाकिस्तानी सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया. जब उनकी सजा पूरी हो गयी, तो उन्हें भारत सरकार को सौंप दिया गया, लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका.

हाल में भी केंद्रीय गृह सचिव ने करायी जांच
मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने दो माह पहले भारत सरकार के केंद्रीय गृह सचिव राजकुमार सिंह को तमाम साक्ष्यों के साथ सीताराम झा से संबंधित जानकारी का उल्लेख करते हुए पत्र भेजा था. इस पर श्री सिंह ने इंटेलिजेंस ब्यूरो को जांच का निर्देश दिया था. भागलपुर के इंटेलिजेंस ब्यूरो के डीएसपी पीके ओझा ने उनसे संपर्क कर आवेदन पत्र की सत्यता की जांच की थी. इसके बाद उनके घर पर सीताराम झा की मां से भी मिले थे. फिर रिपोर्ट भी भेजने की सूचना मिली.

जिन कैदियों के साथ सौंपे गये थे सीताराम झा
1. सतबीर सिंह, पिता-हरिचंद, झागहर, हरियाणा
2. मो खुशी, पिता बशीर, संगरूर, पंजाब
3. फूकन भूमिज, पिता बहादुर भूमिज, गोलाघाट, असम
4. समसुद्दीन, पिता अब्दुल सकूर, न्यूपुरा, बनारस
5.कैलाश कुमार, पिता बचना, फतेहपुर, यूपी
6. राकेश चंद, पिता रामशंकर, हरदोई, यूपी
7. कांडया खान, पिता अलादीन खान, जैसलमेर, राजस्थान
8. रजनीकांत, पिता वैथीना सम्य, पलायापट्ट, कोडुलूर, तमिलनाडु
9. जगजीत सिंह, पिता दर्शन सिंह, कपूरथला, पंजाब
10. सीताराम झा, पिता जगदीश झा, भागलपुर, बिहार
11. बलदेव कुमार, पिता खोजा राम, करनाल, हरियाणा
12. कृष्णा राम, पिता पंकज डांबले, धनकानल, उड़ीसा
13. सुलेमान सादिक, पिता सादिक, भुज, गुजरात
14. सूखा सिंह, पिता मक्खन सिंह, अमृतसर, पंजाब
15. बशीर मसीह, पिता हरनम दास, अमृतसर, पंजाब
16. गजन सिंह, पिता महेंद्र सिंह, अमृतसर, पंजाब
17. चरणजीत सिंह, पिता जोगेंद्र सिंह, अमृतसर, पंजाब
18. रोबिन मसीह, पिता याकूब मसीह, गुरुदासपुर, पंजाब
19. कुंदन घेरा, पिता इशाक, सुंदरगढ़, उड़ीसा
20. मो सलीम, पिता मो कासिम, शाहजहांपुर, यूपी
21. मो सैयत, पिता अब्दुल रसीद, सहारनपुर, यूपी
22. तेज सिंह, पिता मुंशीलाल, इटा, यूपी
23. सुखिया, पिता बैजू, रांची, बिहार (अविभाजित)
24. किशन, पिता नारायण, योतमल, मध्य प्रदेश
25. गुलाम रब्बानी, पिता रकीमुद्दीन अहमद, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल
26. मो लतीफ, पिता मो यासीन, रजाैरी, जम्मू-कश्मीर
27. मो बशीर, पिता मीर मोहम्मद, पूंछ, जम्मू-कश्मीर
28. मो हनीफ, पिता फूल हसन, रजाैरी, जम्मू-कश्मीर
29. सुभाष चंद्र, पिता प्रभु दयाल, पूरा, जम्मू-कश्मीर
30. गुलाम मुस्तफा, पिता गुलाम हसन, कुथवाड़ा, जम्मू-कश्मीर
31. अमीर सिंह, पिता जागा सिंह, फिरोजपुर, पंजाब
32. मिर्जा जहीर अली, पिता स्व मिर्जा नादू अली, शिलामोड़, दिल्ली
33. कमी शाह, पिता नत्था, भुज, गुजरात
34. वेद प्रकाश, पिता सूरज सिंह
35. निम्बा राम, पिता बालाराम
36. कियासत अब्दुल अजीज, पिता अब्दुल अजीज, गया, बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें