– दुर्गाबाड़ी में भजन कार्यक्रम संवाददाता, भागलपुरश्रीरामकृष्ण पाठचक्र की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर विविध आयोजन हुआ. प्रात: दुर्गाचरण विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में दुर्गाचरण विद्यालय, आनंदराम ढांढनिया, श्रीरामकृष्ण मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने हिस्सा लिया. लाजपत पार्क के समीप स्थित श्रीरामकृष्ण मध्य विद्यालय में प्रतिमा स्थल पर सभा हुई. शाम पांच बजे दुर्गाबाड़ी में भजन कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मूर्तमहेश्वर मुज्जवलभास्कर गायन कर की गयी. अंजलि नियोगी तथा नुपुर सरखेल ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में डॉ तपन कुमार घोष, रमा चटर्जी, अमिता मोइत्रा, अपर्णा मित्रा, टुटुल मुखर्जी, सुपाणी मुखर्जी, तापसी मुखर्जी, काशीनाथ सरखेल, डॉ प्रशांत मुखर्जी, सुजोय सर्वाधिकारी, अर्धेन्दु सरकार, निरुपम कांति पाल, उत्तम देवनाथ आदि का योगदान रहा. सत्य सनातन वैदिक समाज की ओर से नाथनगर स्थित सत्संग भवन में नशा मुक्त और आदर्श समाज बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर जगतराम साह कर्णपुरी, डॉ नारायण पोद्दार, शिव पूजन सिंह, महेंद्र आर्य, दामोदर मंडल, राजेंद्र मंडल, नरेश सिंह, श्याम सुंदर वैदिक, सुरेंद्र प्रसाद, घनश्याम, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
युवा दिवस पर विविध आयोजन
– दुर्गाबाड़ी में भजन कार्यक्रम संवाददाता, भागलपुरश्रीरामकृष्ण पाठचक्र की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर विविध आयोजन हुआ. प्रात: दुर्गाचरण विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में दुर्गाचरण विद्यालय, आनंदराम ढांढनिया, श्रीरामकृष्ण मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने हिस्सा लिया. लाजपत पार्क के समीप स्थित श्रीरामकृष्ण मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement