मोबाइल को लिसनिंग में भी डाल कर रखा गया था, ताकि यह पता चल सके कि रेजाउल की किसके क्या बात होती है. इस बातचीत के आधार पर एनआइए ने लॉज ने कुछ लड़कों से पूछताछ की थी. लेकिन लड़कों की रेजाउल से संबंध की बात स्थापित नहीं हो सकी. एनआइए के एक डीएसपी और एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भागलपुर व दो अधिकारी झारखंड के साहेबगंज में कैंप कर रहे थे. टीम पहले ही रेजाउल को गिरफ्तार कर सकती थी. लेकिन उसकी गतिविधियों की जानकारी लेने, दूसरे से संबंधों की बात का पता लगाने के लिए टीम ने 20 दिन से अधिक का समय लगा दिया. आखिकार रेजाउल की गिरफ्तारी हुई, लेकिन भागलपुर से जब वह साहेबगंज चला गया तब उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम लगातार मौके की तलाश में थी.
Advertisement
एनआइए एक माह से रेजाउल की कर रही थी रेकी
भागलपुर: भागलपुर में इनामी आतंकी रेजाउल करीम उर्फ अनवर शेख के छिपे होने सूचना की पुष्टि के लिए एनआइए की टीम एक बार पहले भी यहां आ चुकी थी. सूत्रों ने बताया कि टीम एक माह पहले से रेजाउल की रेकी कर रही थी. उसके मोबाइल को सर्विलांस में लेकर खंगाला जा रहा था. मोबाइल […]
भागलपुर: भागलपुर में इनामी आतंकी रेजाउल करीम उर्फ अनवर शेख के छिपे होने सूचना की पुष्टि के लिए एनआइए की टीम एक बार पहले भी यहां आ चुकी थी. सूत्रों ने बताया कि टीम एक माह पहले से रेजाउल की रेकी कर रही थी. उसके मोबाइल को सर्विलांस में लेकर खंगाला जा रहा था.
लॉज में रहने वाले छात्रों की जांच की तैयारी
शहर में 500 से अधिक लॉज हैं. इन लॉजों में सवा लाख से अधिक छात्र रहते हैं. हाल में ही आदमपुर स्थित एक लॉज में पुलिस ने 50 डेटोनेटर बरामद किया था. पुलिस लॉजों में रहने वाले छात्रों की जांच की तैयारी कर रही है. उनका पुलिस वेरीफिकेशन होना की योजना पुलिस बना रही है, ताकि लॉजों में रह रहे छात्रों का पूरा ब्यौरा पुलिस के पास हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement