भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को कॉलेज में हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मारवाड़ी कॉलेज में जिस विषय की पढ़ाई नहीं होती है, उस विषय की परीक्षा में शिक्षक शामिल नहीं होंगे. संघ के अध्यक्ष डॉ एके श्रीवास्तव का कहना था कि एलएलबी व बीएड की पढ़ाई मारवाड़ी कॉलेज में नहीं होती, तो सेंटर क्यों बने.
एलएलबी की 15 मई से प्रस्तावित परीक्षा का केंद्र बदलने का कुलपति से संघ ने अनुरोध भी किया. यह निर्णय लिया गया कि संघ की आमसभा 20 मई को आयोजित की जायेगी. पदाधिकारियों ने बेगूसराय के शिक्षक वासुदेव प्रसाद सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की. कहा कि उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
इस मौके पर डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ पूनम बाजोरिया, डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ गुरुदेव पोद्दार, डॉ आफताब अहमद, डॉ रोशन बेगम, डॉ ब्रजभूषण तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, डॉ एके दत्ता आदि मौजूद थे.