24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र केवल झंडा व नक्शा नहीं है : दिलीप

फोटो : – ऑल इंडिया रिसर्च स्कालर्स एसोसिएशन की ओर शोध छात्रावास में संगोष्ठी संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्र केवल झंडा व नक्शा नहीं है. 95 फीसदी दलितों,आदिवासियों, अति पिछड़ों व पिछड़ी महिलाओं का नाम राष्ट्र है. इन तबकों का विकास राष्ट्रवाद का एजेंडा होना चाहिए. उक्त बातें वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने कही. वे ऑल इंडिया रिसर्च […]

फोटो : – ऑल इंडिया रिसर्च स्कालर्स एसोसिएशन की ओर शोध छात्रावास में संगोष्ठी संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्र केवल झंडा व नक्शा नहीं है. 95 फीसदी दलितों,आदिवासियों, अति पिछड़ों व पिछड़ी महिलाओं का नाम राष्ट्र है. इन तबकों का विकास राष्ट्रवाद का एजेंडा होना चाहिए. उक्त बातें वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने कही. वे ऑल इंडिया रिसर्च स्कालर्स एसोसिएशन की वर्षगांठ पर रविवार को शोध छात्रावास में आयोजित ‘दलित समाज की चुनौतियां और राजनीति’ विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के क्रांतिकारी अभियान का अगला पड़ाव बिहार है. इस क्रांतिकारी अभियान को रोकने की जिम्मेवारी लालू-नीतीश की भी नहीं है. केवल गंठजोड़ बनाने से भी यह संभव नहीं है. धीरेंद्र झा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां दलितों की बात करती हंै, लेकिन दलित आज भी दलित है. आज भी दलित व अतिपिछड़ा वर्ग के लोग भूमिहीनता की स्थिति में जी रहे हैं. इस दौरान महिला फुट बॉलर रंजीता सिंह को अनुराधा मंडल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. रंजीता अभी बिहार पुलिस में कार्यरत है. वह वंचित तबकों के बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देती है. मौके पर डीएसडबल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, डॉ विलक्षण रविदास, रंजन, अनुपम द्विवेदी, कपिल देव मंडल, दिवाकर घोष, ओम सुधा, रणधीर यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें