शाहकंुड. प्रखंड की 19 पंचायतों में हरी चादर योजना के तहत अनुदानित दर पर ढैंचा व मूंग के बीज वितरण को लेकर किसानों के चयन का काम किसान सलाहकारों द्वारा पंचायतों में किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में एक -एक राजस्व ग्राम को गोद लिया जायेगा और 50 एकड़ भूमि में ढैचा व मंूग की खेती करायी जायेगी. बीइओ सोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि 31 जनवरी तक बीज का वितरण किया जायेगा. छात्राओं के बीच ब्लेजर का वितरणशाहकंुड. प्रखंड की कस्तूरबा बालिका विद्यालय में 78 छात्राओं के बीच ब्लेजर का वितरण किया गया. यह जानकारी कस्तूरबा संचालक मनोज सिंह ने दी. अतिक्रमण की समस्या से निजात नहींशाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार की मुख्य सड़क अतिक्रमण की चपेट में है जिससे राहगीरों को इस समस्या से लंबे समय से निजात नहीं मिल रही है. इस समस्या के निदान के प्रति स्थानीय पदाधिकारी खामोश है. मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर विक्रेताओं की दुकान है तो मुख्य सड़क पर ही चार जगहों पर छोटे वाहन चालकों के स्टैंड है. जाम की समस्या रविवार व बुधवार हाट के दिन विकराल हो जाता है और बाजार में बड़े वाहन प्रवेश करते ही घंटों जाम लग जाता है.
बीज वितरण को लेकर सर्वे का काम शुरू
शाहकंुड. प्रखंड की 19 पंचायतों में हरी चादर योजना के तहत अनुदानित दर पर ढैंचा व मूंग के बीज वितरण को लेकर किसानों के चयन का काम किसान सलाहकारों द्वारा पंचायतों में किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में एक -एक राजस्व ग्राम को गोद लिया जायेगा और 50 एकड़ भूमि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement