17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन को भगवान भरोसे सुरक्षा, रात में चेकिंग अभियान

– प्लेटफॉर्म पर दिन भर नहीं दिखी सुरक्षा व्यवस्था- रात को सैप जवानों के संग जीआरपी व आरपीएफ जवान चलाते हैं अभियान- फोटो मनोज/विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनक्सली वारदातों और आये दिन होनेवाली आपराधिक घटनाओं को लेकर एक ओर जहां रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया […]

– प्लेटफॉर्म पर दिन भर नहीं दिखी सुरक्षा व्यवस्था- रात को सैप जवानों के संग जीआरपी व आरपीएफ जवान चलाते हैं अभियान- फोटो मनोज/विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनक्सली वारदातों और आये दिन होनेवाली आपराधिक घटनाओं को लेकर एक ओर जहां रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे है. दिन भर प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर रेल पुलिस की गश्त नहीं दिखती है. रात में सैप, जीआरपी व आरपीएफ जवान ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाते हैं.रविवार की सुबह से लेकर दिन भर सुरक्षा व्यवस्था कही नहीं दिखी. एक नंबर से छह नंबर प्लेटफॉर्म पर एक भी जवान गश्त करते नहीं दिखे. रेलवे की चहारदीवारी फांद कर आस-पास के लोग आते-जाते रहे. नो पार्किग जोन में लगी रही बाइक व रिक्शारेल पुलिस द्वारा पोर्टिको के बाहर नो पार्किग का बोर्ड लगाने के बावजूद वहां मोटरसाइकिल और रिक्शा लगे रहे. इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. जब उधर से गुजर रहे एक यात्री ने रिक्शा चालक को रिक्शा हटाने को कहा तो रिक्शाचालक यात्री से ही उलझ गया. आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया. पार्किर्ं ग स्थल पर एक भी जवान ड्यूटी करते नहीं दिखे, जबकि यहां चार जवानों की तैनाती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें