23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन लूट-डकैती का खुलासा, तीन गिरफ्तार

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लगातार हुई सड़क लूट, डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने कासिम समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट के मोबाइल, कैश, घड़ी आदि बरामद हुआ है. यह गिरोह लगातार लोगों को मुंदीचक, डिक्सन मोड़, पटलबाबू […]

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लगातार हुई सड़क लूट, डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने कासिम समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट के मोबाइल, कैश, घड़ी आदि बरामद हुआ है.

यह गिरोह लगातार लोगों को मुंदीचक, डिक्सन मोड़, पटलबाबू रोड, भीखनपुर आदि इलाकों में लूटपाट, छिनतई करता था.

करीब आधा दर्जन लूट-डकैती के कांडों को गिरोह ने अंजाम दिया था. सारे अपराधी इशाकचक के झोपड़पट्टी के बताये जाते हैं. पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सबौर थाने में रख कर पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर अलग-अलग टीमें छापेमारी में जुटी हुई है. देर रात तक और गिरफ्तारी व बरामदगी हो सकती है. कासिम की गिरफ्तारी शुक्रवार रात को हुई, जबकि उसके दो साथियों की गिरफ्तारी शनिवार को. रविवार को पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है.

ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को बनाते थे निशाना
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे लोग अल सुबह वारदात को अंजाम देते थे. लोग जो ट्रेन पकड़ने जाते थे या ट्रेन से उतर कर घर के लिए आते थे, उन्हें लूटा जाता था. भीखनपुर इलाके में एमआर समेत दो छात्रों से लूटपाट हुई थी.
कम उम्र के अपराधी गिरोह में सक्रिय
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह में कम से कम एक दर्जन से अधिक युवक लूटपाट, छिनतई करते हैं. इनके पास बाइक है. ज्यादातर अपराधी 20 से 35 वर्ष के बीच है. कोरेक्स के नशे के आदि होने के कारण लूटपाट इनका शगल बन गया है.
एफआइआर करने से कतराने लगी थी पुलिस
लगातार वारदात को अंजाम देने के कारण तिलकामांझी पुलिस की नींद उड़ गयी थी. एक के बाद एक हो रही लूट की वारदात के कारण पुलिस एफआइआर दर्ज करने से कतराने लगी थी. लूटपाट में जिन लोगों का मोबाइल लूटा जाता था, पुलिस ने उन लोगों का मोबाइल खोने का सिर्फ सनहा दर्ज कर टरका देती थी, इससे लोगों को केस के चक्कर से मुक्ति मिल जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें