24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंसी मैच में बांका बना विजेता

फोटो 10 बांका 10, 11 : बांका में मैच खेलते खिलाड़ी एवं बाराहाट में गुब्बारे उड़ा कर उद्घाटन करते मंत्री विधायक व अन्य प्रतिनिधि, बांकाशहर के आरएमके उच्च विद्यालय मैदान में 65 वें राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन मधेपुरा की टीम के नहीं पहुंचने से सीतामढ़ी को वाक ओवर दे दिया गया. इसके बाद […]

फोटो 10 बांका 10, 11 : बांका में मैच खेलते खिलाड़ी एवं बाराहाट में गुब्बारे उड़ा कर उद्घाटन करते मंत्री विधायक व अन्य प्रतिनिधि, बांकाशहर के आरएमके उच्च विद्यालय मैदान में 65 वें राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन मधेपुरा की टीम के नहीं पहुंचने से सीतामढ़ी को वाक ओवर दे दिया गया. इसके बाद सीतामढ़ी और बांका के बीच फैंसी मैच खेला गया. इसमें सीतामढ़ी बांका ने 6-0 से हरा दिया. बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार को भेड़ा मोड़ के मैदान में अतिथियों में शामिल पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के साथ बांका विधायक रामनारयण मंडल एवं जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने बीच मैदान से गुब्बारा उड़ा कर मैच की शुरुआत की. इस दौरान पर्यटन मंत्री एवं बांका विधायक ने भी बॉल पर किक कर दर्शकों को रोमांचित किया. खेल को सफल बनाने में बांका जिला फुटबॉल संघ के साथ फुटबाल संघ बौंसी, लायंस क्लब बौंसी, ग्रामीण विकास समिति बांका, मंदार मधुसूदन क्लब बौंसी, व्यवसायिक कल्याण समिति बौंसी और टायगर क्लब बौंसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. खेल में रेफरी की भूमिका में बेतिया के नवीन उत्पल, मंुगेर के सुनील शर्मा, भागलपुर के मनोज मंडल, मोतिहारी के मुजीबुर्ररहमान, अरवल जिला फुटबॉल एसोसिएशन के मैनेजर राजीव कुमार रंजन, कोच सबा करीम, कप्तान अमरेन्द्र कुमार थे. सुपौल के मैनेजर शेख अबदुल्ला, कोच मो गुलाम अंसारी एवं कप्तान दीपक कुमार मौजुद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें