24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल मूल्य में गिरावट के बाद भाड़े में हो कमी

– इस्टर्न बिहार रेडीमेड एवं होजियरी एसोसिएशन की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर बाटा गली, गोयनका कटरा में इस्टर्न बिहार रेडीमेड एवं होजियरी एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें ट्रांसपोर्टर से डीजल मूल्य में गिरावट के बाद भाड़े में कमी का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में कार्य समिति सदस्यों ने नगर निगम से सुलभ शौचालय के […]

– इस्टर्न बिहार रेडीमेड एवं होजियरी एसोसिएशन की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर बाटा गली, गोयनका कटरा में इस्टर्न बिहार रेडीमेड एवं होजियरी एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें ट्रांसपोर्टर से डीजल मूल्य में गिरावट के बाद भाड़े में कमी का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में कार्य समिति सदस्यों ने नगर निगम से सुलभ शौचालय के लिए स्थान चिह्नित करने में मदद करने का निर्णय लिया. एसोसिएशन अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि पिछले महीने में डीजल के दामों में भारी गिरावट आयी है. मगर इसके बाद भी ट्रांसपोर्ट ने भाड़े में कमी नहीं की है. कुछ ट्रांसपोर्टरों ने तो भाड़ा बढ़ा दिया. इसके अलावा इन ट्रांसपोर्टर पर डिलिवरी के दौरान कम माल देने की भी शिकायत सदस्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह माल कम होने की शिकायत करने पर उसकी राशि लौटाने में भी ट्रांसपोर्टर आनाकानी करते हंै. बैठक मंे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी ट्रांसपोर्टर अपने भाड़े में कमी करंे तथा व्यवसायी द्वारा ओपन डिलिवरी के रूप में लिये गये माल में अगर कमी रहे तो उस माल की राशि 30 दिनों के अंदर भुगतान सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि सुजागंज बाजार की हृदय स्थली वेराइटी चौक पर हाइमास्ट लाइट की जरूरत है. वही बाजार में सुलभ शौचालय की आवश्यकता है. उपाध्यक्ष संजय बाजोरिया ने बताया कि एक माह बाद गरमी का सीजन शुरू होनेवाला है. स्टेशन के पास एक प्याऊ की व्यवस्था होनी चाहिए, जिसके लिए नगर आयुक्त से मांग की जायेगी. मौके पर मनीष खेमका, अशोक रामुका, बलवंत अग्रवाल, सौरभ पोद्यार, आत्माराम झुनझुनवाला, संजय जैन, सुरेंद्र चौधरी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें