– शुक्रवार की दोपहर 1: 08 बजे मालदा से पहुंची भागलपुर- गार्ड को बुके दे कर प्रभारी स्टेशन अधीक्षक ने किया स्वागत- एसी से लेकर स्लीपर बोगी के आधी सीट थी खाली- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरमालदा से आनंद विहार जानेवाली मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस शुक्रवार को पहले दिन ही 13 मिनट लेट से भागलपुर पहुंची. मालदा से सुबह 9:05 बजे खुलनेवाली इस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:53 बजे है.18 बोगी वाली यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. ट्रेन के स्वागत के लिए प्रभारी स्टेशन अधीक्षक डीसी झा अपने सहयोगियों व जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल के साथ खड़े थे. उन्होंने ट्रेन के गार्ड आरपी यादव को बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर ट्रेन के इंजन को फूल से सजाया था. सभी बोगी की आधी सीट खाली थीलोगों को इस ट्रेन के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं होने से शुक्रवार को भागलपुर पहुंचने पर सभी बोगी की आधी सीट खाली थी. स्लीपर व एसी बोगी में बहुत कम यात्री थे.सामान्य बोगी में कुछ भीड़ थी. भागलपुर से सौ से अधिक लोग ट्रेन पर चढ़े. ट्रेन के साथ चल रहे टीटीइ बीके पांडे ने बताया कि पहले दिन भीड़ ज्यादा नहीं है. लोगों को इस ट्रेन के बारे में जानकारी होने पर आने वाले दिनों में खाली सीट नहीं रहेगी. ट्रेन के चालक बीएन मुर्मू थे.
BREAKING NEWS
पहले दिन ही 13 मिनट लेट से भागलपुर पहुंची मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस
– शुक्रवार की दोपहर 1: 08 बजे मालदा से पहुंची भागलपुर- गार्ड को बुके दे कर प्रभारी स्टेशन अधीक्षक ने किया स्वागत- एसी से लेकर स्लीपर बोगी के आधी सीट थी खाली- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरमालदा से आनंद विहार जानेवाली मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस शुक्रवार को पहले दिन ही 13 मिनट लेट से भागलपुर पहुंची. मालदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement