इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, ललमटिया थानाध्यक्ष, नाथनगर थानाध्यक्ष, सीटीएस के प्राचार्य, वार्ड 12 के पार्षद सफाई अभियान में भाग लेंगे. कार्यक्रम की रूपरेखा संबंधी बैठक बुधवार को नाथनगर के भोली महाराज ठाकुरबाड़ी में हुई. अश्विनी खटोड़ ने बताया 14 राज्यों के 500 शहरों में एक साथ होने वाले इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री ने भी शुभकामना दी है.
अभियान में आरएसएस स्वयंसेवी व भाजपा कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता होगी. बैठक में शाखा अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, शाखा सचिव रेशु चौधरी, कार्यक्रम संयोजक सौरभ बाजोरिया, हेमंत जैन, प्रकाश बाजोरिया, बालकृष्ण बाजोरिया, कमलेश बुधिया, अमित भुवानिया, प्रदीप बाजोरिया आदि मौजूद थे.