इन घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरुआत की है. बुधवार रात को आरपीएफ प्रभारी अनुपम कुमार और जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया. प्लेटफॉर्म पर कई संदिग्धों की जांच की गयी.
खास कर सुनसान प्लेटफॉर्म नंबर छह पर अकेले बैठे यात्रियों को वहां से हटा कर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भेज दिया गया. इस प्लेटफॉर्म पर रात में गाड़ियां नहीं आती है और इसी प्लेटफॉर्म पर अक्सर यात्रियों से मोबाइल, रुपये आदि की छिनतई हो जाती है. पुलिस ने वेटिंग हॉल में जाकर गहरी नींद में सो रहे यात्रियों को जगाया और अपने सामान की रक्षा करने की बात कहीं.