29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरे में मिला पती-पत्नी का शव

भिट्ठी गांव की घटनाकुछ भी बताने से डर रहे थे ग्रामीणअलग रहते हैं दोनों पुत्रफोटो 7 बांका : 3 कमरे में पड़ा पति पत्नी का शवप्रतिनिधि, बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत भिट्ठी गांव में घर के कमरे में पति-पत्नी का शव मिला है. घटना बुधवार की है. भिट्ठी गांव निवासी परमेश्वर पंडित अपनी पत्नी श्यामा देवी […]

भिट्ठी गांव की घटनाकुछ भी बताने से डर रहे थे ग्रामीणअलग रहते हैं दोनों पुत्रफोटो 7 बांका : 3 कमरे में पड़ा पति पत्नी का शवप्रतिनिधि, बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत भिट्ठी गांव में घर के कमरे में पति-पत्नी का शव मिला है. घटना बुधवार की है. भिट्ठी गांव निवासी परमेश्वर पंडित अपनी पत्नी श्यामा देवी के साथ रहते थे. इनका दो पुत्र रामानंद पंडित, जयानंद पंडित काफी दिनों से माता पिता से अलग रहते हैं. परमेश्वर पंडित के बड़े पुत्र रामानंद पंडित करीब दो सप्ताह पूर्व से ही घर छोड़ कर पुनसिया बाजार में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. वहां वे सरस्वती की प्रतिमा बनाने में लगे हुए हैं. दूसरा पुत्र जयकांत पंडित मंगलवार को अपने परिवार को लेकर फुल्लीडुमर गया था. जयकांत का एक 14 वर्षीय पुत्र जयशंकर पंडित दादा-दादी के साथ घर में था. शव के पास रखा था भोजनबुधवार की सुबह जयशंकर ने अपने दादा के घर का दरवाजा काफी देर तक बंद पड़ा देख कर दरवाजा खोला तो देखा कि दादा-दादी का शव एक ही कमरे में पड़ा हुआ है. इसे देख कर जयशंकर ने आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंच गये, और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दोनों पुत्र के साथ-साथ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ पुरन पन्ना व एनके सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा दोनों शव एक कमरे में पड़ा हुआ है. शव के बगल में रात्रि का भोजन बना हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें