23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर साहब! सिर्फ मुन्ना का ठेला ही टारगेट क्यों?

– फुटपाथी दुकान के कारण सर्वाधिक जाम स्टेशन चौक पर – खलीफाबाग और वेराइटी चौक के पास लगते हैं कई ठेलेसंवाददाता, भागलपुर चाट दुकानदार मुन्ना साह का ठेला हटाने में कोतवाली पुलिस बेनकाब हो गयी है. अवैध फुटपाथी दुकान, ठेला दुकान के कारण सर्वाधिक जाम स्टेशन चौक पर लगती है. खलीफाबाग और वेराइटी चौक के […]

– फुटपाथी दुकान के कारण सर्वाधिक जाम स्टेशन चौक पर – खलीफाबाग और वेराइटी चौक के पास लगते हैं कई ठेलेसंवाददाता, भागलपुर चाट दुकानदार मुन्ना साह का ठेला हटाने में कोतवाली पुलिस बेनकाब हो गयी है. अवैध फुटपाथी दुकान, ठेला दुकान के कारण सर्वाधिक जाम स्टेशन चौक पर लगती है. खलीफाबाग और वेराइटी चौक के पास भी रोजाना दो दर्जन से अधिक ठेला, फुटपाथी दुकान लगते हैं. लेकिन सिर्फ मुन्ना के ठेले को हटाने के पीछे कोतवाली पुलिस की मंशा कितनी नेक है, इसका स्पष्ट है. दुकानदार मुन्ना ने कहा कि अगर उसके ठेले से खलीफाबाग चौक पर जाम लगता है तो अन्य ठेले से क्या जाम नहीं लगता है. उन ठेले को क्यों नहीं हटाया जा रहा है. अतिक्रमण के बाद लग गयी दुकानेंकुछ दिन पूर्व नगर निगम की ओर से स्टेशन चौक से लेकर मुख्य बाजार समेत कोतवाली के अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. निगम प्रशासन ने हर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया था. पुलिस से इसकी मॉनीटरिंग का अनुरोध किया था, ताकि दुकानदार फिर से सड़क के फुटपाथ का अतिक्रमण न कर ले. जैसे ही अभियान शांत हुआ फुटपाथी दुकानदारों ने फिर से दुकानें लग गयी. स्टेशन चौक फिर से अवैध फुटपाथी दुकानदारों से गुलजार होने लगा. उल्टा पुल के पैदल पाथ पर दुकानें खुलने लगी. आखिरकार पुलिस सब कुछ देख कर भी मौन है. जाहिर से इन अवैध दुकानों से पुलिस को कुछ फायदा है, तभी सब कुछ देख कर भी पुलिस का इन्हें नजरअंदाज कर रही है. अगर ऐसा नहीं है तो स्टेशन चौक पर टेंपो चालकों की मनमानी क्यों नहीं रुकती है. बीच सड़क को स्टैंड बना कर रोजाना टेंपो चालक स्टेशन चौक को जाम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें