23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस : दोनों जेल के बीच होगा क्रिकेट मैच

– दोनों जेल के 11-11 कैदियों की बनायी गयी टीम- कैंप जेल के मैदान में होगा आयोजन- आयोजन को लेकर अधीक्षक ने विभाग से मांगी अनुमति संवाददाता, भागलपुर गणतंत्र दिवस के दिन शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा के कैदियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. इसके लिए दोनों […]

– दोनों जेल के 11-11 कैदियों की बनायी गयी टीम- कैंप जेल के मैदान में होगा आयोजन- आयोजन को लेकर अधीक्षक ने विभाग से मांगी अनुमति संवाददाता, भागलपुर गणतंत्र दिवस के दिन शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा के कैदियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. इसके लिए दोनों जेलों के 11-11 कैदियों की दो टीम भी बनायी गयी है. इन्हीं टीमों के बीच मैच होगा. मैच का आयोजन कैंप जेल के मैदान में होगा. इसके लिए जेल अधीक्षक नीरज झा ने आलाधिकारियों को पत्र लिख कर आयोजन की अनुमति मांगी है, क्योंकि सेंट्रल जेल से कैदियों को निकाल कर कैंप जेल लाना है. कैदियों को बाहर निकालने के लिए विभाग की अनुमति अनिवार्य है. अगर विभाग ने इस आयोजन की अनुमति प्रदान की तो यह अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होगा. पहले कभी दोनों जेल के कैदियों के बीच इस तरह का मैच नहीं हुआ है. संभावित आयोजन को लेकर दोनों जेल की टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. जेल अधीक्षक ने दोनों टीमों को खेल सामग्री मुहैया करा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें