23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार ग्रामीण बैंक: 90 प्रतिशत सुविधाएं अन्य बैंकों की तरह, अन्य भी जल्द नेट बैंकिंग की सुविधा मार्च तक

भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि फॉरेन एक्सचेंज को छोड़ कर ग्रामीण बैंक ग्राहकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. 90 प्रतिशत चीज अन्य बैंकों की तरह है. एटीएम नहीं है, लेकिन ग्राहकों को एटीएम कार्ड दिया गया है. एटीएम […]

भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि फॉरेन एक्सचेंज को छोड़ कर ग्रामीण बैंक ग्राहकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. 90 प्रतिशत चीज अन्य बैंकों की तरह है. एटीएम नहीं है, लेकिन ग्राहकों को एटीएम कार्ड दिया गया है. एटीएम कार्ड सभी बैंकों के लिए स्वीकार किया जा रहा है. एटीएम भी मार्च तक लग जायेगा.

बिहार ग्रामीण बैंक शत प्रतिशत कोर बैंकिंग सोल्यूशन के तहत कार्य कर रहा है. ग्राहकों की सुविधा के लिए मोबाइल बैंकिंग भी है. लेकिन, नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है. यह सुविधा भी मार्च तक उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ग्रामीण बैंक ने ग्राहकों के बीच लोन नहीं मिलने जैसी धारणा को बदला है. सर्वाधिक लोन ग्रामीण बैंक ने ग्राहकों को दिया है. शिक्षा लोन देने में सबसे आगे है. बिचौलिये के सिस्टम भी तोड़ने का काम किया गया है. लोन का ग्रोथ 72 प्रतिशत बढ़त के साथ है. ग्राहकों को 900 करोड़ तक लोन स्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि नयी शाखाएं भी बढ़ायी जा रही है. मार्च तक 31 नयी शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से 15 शाखाएं खुल गयी हैं. अगले साल और 30 शाखाएं खोली जायेगी. उन्होंने बताया कि आरटीजीएस की भी सुविधाएं हैं. आरबीआइ के गाइड लाइन अनुसार अब ग्राहकों को फंड ट्रांसफर की सुविधा 12 घंटे मिलने लगी है.

चेयरमैन ने किया क्षेत्रीय कार्यालय के नये परिसर का उद्घाटन : बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय तिलकामांझी से स्थानांतरित होकर आदमपुर आ गया है. सोमवार को चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने फीता काट कर उदघाटन किया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक बीरेश कुमार ने अपने क्षेत्र की कुल 81 शाखाओं में कार्यरत शाखा प्रबंधकों की ओर से पुष्प गुच्छ प्रदान कर चेयरमैन श्री शेखावत का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत तीन जिला भागलपुर, मुंगेर एवं बांका की शाखाएं कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि नये परिसर में आने के बाद क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आनेवाली सभी शाखाओं की कार्य संस्कृति समृद्ध होगी. चेयरमैन ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंक के सेवा क्षेत्र में आने वाले गांवों, वार्डो के कोई भी परिवार खाता खोलने से वंचित न रह जाये. उन्होंने योजना अंतर्गत होने वाले सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाये. मौके पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक विकास भगत समेत बड़ी संख्या में शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

अलीगंज में खुली ग्रामीण बैंक की नयी शाखा

बिहार ग्रामीण बैंक की सोमवार को अलीगंज में 315 वीं शाखा का उदघाटन हुआ. इसका उद्घाटन चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने किया. क्षेत्रीय प्रबंधक बीरेश कुमार ने बताया ग्राहकों को इस शाखा द्वारा सभी प्रकार की सेवा प्रदान की जायेगी. बैंकिंग सेवा का लाभ पहुंचाना ग्रामीण बैंक का कर्तव्य है. ग्राहकों को शीघ्र एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर शाखा प्रबंधक समेत अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें