भागलपुर: वेतन समझौता के मामले में बैंक कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर आइबीए का विरोध जताया. सारे बैंक कर्मी काम तो कर रहे थे, लेकिन उनके हाथों में काला बिल्ला लगा था.
एआइबीओसी के सचिव प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार शाम स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर बैंक कर्मी प्रदर्शन कर अपना विरोध जतायेंगे और पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सात जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को शाम में बैंक अधिकारी मानव श्रृंखला बना कर विरोध करेंगे. इसके बाद 17 जनवरी को महिला बैंक अधिकारी रैली निकाल कर सरकार और आइबीए का विरोध करेंगी.
उन्होंने बताया कि बैंक कर्मियों के आंदोलन को तमाम श्रमिक संगठन ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया है. उन्होंने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने में एक्टू, एटक, इंटक के नेताओं का भी समर्थन मिलेगा. उन्होंने बताया कि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक लगातार चार दिनों तक बैंककर्मी हड़ताल करेंगे.