-मामला मकंदपुर (शाहकुंड) में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा का भागलपुर/शाहकंुडशौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा की सत्यता जांच कराने के लिए सोमवार को मंकदपुर (शाहकुंड) के मुखिया को पीएचइडी का पत्र मिला. प्रखंड समन्वयक अभिनव कुमार के हाथों पत्र मिलते ही मुखिया दिवाकर शर्मा ने सत्यता की जांच शुरू कर दी है. इससे मकंदपुर पंचायत के लोगों में खुशी व्याप्त है. उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. बता दें कि मकंदपुर पंचायत में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा के ग्रामीणों के शिकायत पर पीएचडी विभाग लंबे समय तक चुप्पी साधे रखा. प्रभात खबर ने जब मामला उजागर किया, तो पीएचडी के कार्यपालक अभियंता ने संज्ञान लिया और पदाधिकारियों को जांच के लिए भेजा. उनके समक्ष भी फर्जीवाड़ा का मामला स्पष्ट हुआ. पंचायत के 806 लाभुकों के नाम सूची में शामिल है और अधिकांश के घर शौचालय नहीं बना है. मुखिया की जांच पर टिकी निगाहशौचालय निर्माण के फर्जीवाड़ा मामले में मुखिया दिवाकर शर्मा द्वारा होनेवाली सत्यता की जांच पर पंचायत के लोगों की नजर टिकी है. मुखिया द्वारा लाभुकों से स्वयं पूछताछ की जा रही है. जांच से ग्रामीणों की लीपापोती की आशंका भी दूर हुई है. क्या कहते हैं मुखियामुखिया दिवाकर शर्मा ने बताया कि फर्जीवाड़ा जांच के लिए प्रखंड समन्वयक के माध्यम से पत्र मिला है. जांच शुरू की गयी है. 10 दिन के अंदर फर्जी शौचालय लाभुकों की पहचान कर सूची विभाग को भेजी जायेगी.
मुखिया को मिला विभाग का पत्र, सत्यता की जांच शुरू
-मामला मकंदपुर (शाहकुंड) में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा का भागलपुर/शाहकंुडशौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा की सत्यता जांच कराने के लिए सोमवार को मंकदपुर (शाहकुंड) के मुखिया को पीएचइडी का पत्र मिला. प्रखंड समन्वयक अभिनव कुमार के हाथों पत्र मिलते ही मुखिया दिवाकर शर्मा ने सत्यता की जांच शुरू कर दी है. इससे मकंदपुर पंचायत के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement