सन्हौला. सन्हौला प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों की पहली बैठक होने जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए बोडा पाठकडीह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, महेशपुर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बैठक की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें धान अधिप्राप्ति खाद एवं जनवितरण दुकान को लाइसेंस निर्गत करने व पैक्स संघ का चुनाव पर विस्तृत चर्चा होगी. नहीं रूक रही खाद की कालाबाजारीसन्हौला. सन्हौला प्रखंड में यूरिया खाद पर कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरी-छुपे यूरिया खाद की अधिक मूल्य में बिक्री जारी है. किसान मजबूर होकर यूरिया खाद कालाबाजार से खरीदने को मजबूर है. कालाबाजारी को रोकने में न ही पदाधिकारी और न ही पुलिस प्रशासन कोई कदम उठा रहा है. किसानों से प्रति बोरा 600 रुपये वसूल रहे हैं. अधिकतर खाद दुकानदार अपनी दुकान का शटर गिरा कर रखते हैं और अंधेरा होने पर कुछ किसानों को खाद उपलब्ध कराते हैं. खाद प्राप्त कर किसान दुकानदार का नाम बताने से मुकर रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों को पिछले वर्ष खाद का लाइसेंस निर्गत हुआ था. पैक्स के माध्यम से भी किसानों को खाद आपूर्ति हो जाती थी. किसान मंटु मंडल, गौतम प्रसाद, निशिकांत कुमार ने बताया कि खाद की किल्लत से खेती प्रभावित हो रही है. प्रखंड प्रमुख मनोज मंडल ने बताया कि इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी से दूरभाष पर बात हुई है. जिला में ही खाद की किल्लत है, जिस कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कालाबाजारी की जांच करने की बात कही.
पैक्स अध्यक्षों की बैठक आज
सन्हौला. सन्हौला प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों की पहली बैठक होने जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए बोडा पाठकडीह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, महेशपुर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बैठक की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें धान अधिप्राप्ति खाद एवं जनवितरण दुकान को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement