23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइओ बनीं अनामिका यादव

-मामला एसडीपीओ यौनशोषण का -भभुआ महिला थाने का बनाया गया थानाध्यक्ष -इससे पहले बक्सर महिला थाने में थीं कार्यरत-बांका के भी एसपी रह चुके हैं आरोपी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)महिला एसडीपीओ यौनशोषण मामले की अनुसंधानकर्ता (आइओ) अनामिका यादव को भभुआ महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. अनामिका यादव का तबादला बक्सर से कैमूर किया गया […]

-मामला एसडीपीओ यौनशोषण का -भभुआ महिला थाने का बनाया गया थानाध्यक्ष -इससे पहले बक्सर महिला थाने में थीं कार्यरत-बांका के भी एसपी रह चुके हैं आरोपी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)महिला एसडीपीओ यौनशोषण मामले की अनुसंधानकर्ता (आइओ) अनामिका यादव को भभुआ महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. अनामिका यादव का तबादला बक्सर से कैमूर किया गया है. उन्होंने रविवार को अपना योगदान एसपी के यहां दिया. इसके बाद एसपी एसके नायक ने उन्हें भभुआ महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया. अनामिका बक्सर महिला थाने की थानाध्यक्ष थीं. उन्हें डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने एसडीपीओ यौन शोषण मामले का आइओ बनाते हुए उनका स्थानांतरण बक्सर से कैमूर कर दिया. इससे पहले भभुआ महिला थाने का कार्यभार अशोक कुमार सिंह संभाल रहे थे. डीआइजी ने बताया कि डीएसपी यौनशोषण मामले में महिला अनुसंधानकर्ता होने से पीडि़ता को अपनी बात कहने में सुविधा में होगी. अनामिका यादव ने उक्त केस का प्रभार भी ले लिया है. एमके आनंद ने भभुआ एसडीपीओ का कार्यभार संभाला : रविवार को मदन कुमार (एमके) आनंद ने भभुआ एसडीपीओ के रूप में कार्यभार संभाल लिया. एमके आनंद गया के वजीरगंज कैंप के डीएसपी से स्थानांतरित होकर भभुआ आये हैं. मालूम हो कि इस मामले में 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी व बांका के पूर्व एसपी पुष्कर आनंद उत्पीड़न के आरोपों में घिरे हैं. …………….पढ़ें पेज दो: आरोपित एसपी से पूछताछ को आज तैयार होंगे सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें