फोटो- मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरइपीएफ लागू करने, शासी निकाय भंग करने, प्राचार्य को हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिन से धरना पर बैठे महादेव सिंह कॉलेज के शिक्षकों ने परीक्षा कार्य में सहयोग करने का निर्णय लिया है. रविवार को धरना स्थल पर हुई शिक्षक कोर कमेटी की बैठक में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया. शिक्षकों ने कहा कि परीक्षा केंद्र की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकती, इसलिए कुलपति के बाहर होने की स्थिति में प्रतिकुलपति के कहने पर कमेटी ने शिक्षकों से परीक्षा में सहयोग करने की अपील की है. शासी निकाय के विवि प्रतिनिधि प्रो सुनील कुमार चौधरी से शिक्षकों ने इपीएफ लागू कराने में सहयोग का अनुरोध किया है. बैठक में प्राचार्य के बयान को हास्यास्पद, व असंवैधानिक बताया. शिक्षकों ने कहा कि मांग नहीं माने जाने तक वह अपने पूर्व के निर्णय पर डटे रहेंगे.धरना स्थल पर पहुंचे एमएलसी डॉ संजीव सिंह के समर्थन का उन्होंने स्वागत किया. साथ ही सिनेटर डॉ जीवन प्रसाद व संयुक्त सचिव डॉ राजेश मिश्रा द्वारा धरना स्थल पर बैठ सहानुभूति जताने के लिए आभार व्यक्त किया. उक्त सारी जानकारी गणेश प्रसाद राय ने दी. बैठक में विभागाध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह, डा. आनंद मिश्रा, डॉ गणेश राय, डॉ वसुधानंद, डॉ अजीत शर्मा, डॉ राजेश राय, डॉ परमानंद सिंह, डॉ रहमान, कोर कमेटी सदस्य डॉ रहमान, डॉ रामनाथ, डॉ शाहिन अख्तर जावेद, डॉ मनोज मिश्रा आदि मौजूद थे.
परीक्षा कार्य में सहयोग करेंगे एमएस कॉलेज के शिक्षक
फोटो- मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरइपीएफ लागू करने, शासी निकाय भंग करने, प्राचार्य को हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिन से धरना पर बैठे महादेव सिंह कॉलेज के शिक्षकों ने परीक्षा कार्य में सहयोग करने का निर्णय लिया है. रविवार को धरना स्थल पर हुई शिक्षक कोर कमेटी की बैठक में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement